जमीन के लालच में बड़े भाई ने लाठियों से पीटकर किया लहुलुहान, घायल बेटे को अस्पताल लेकर पहुंची बूढ़ी मां

उन्नाव में बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र इलाके में एक जमीन विवाद का मामला सामने आया है। जहां बड़ा भाई ही अपने भाई का दुश्मन बन गया। दरअसल बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के पंपापुर गांव में रहने वाले मदन कुमार नाम के एक व्यक्ति पर उसी के संगे बड़े भाई ने अपनी पत्नी व बेटे के साथ मिलकर लाठी डंडों से हमला कर दिया।
 

Share this Video

उन्नाव: यूपी के जिला उन्नाव में बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र इलाके में एक जमीन विवाद का मामला सामने आया है। जहां बड़ा भाई ही अपने भाई का दुश्मन बन गया। दरअसल बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के पंपापुर गांव में रहने वाले मदन कुमार नाम के एक व्यक्ति पर उसी के संगे बड़े भाई ने अपनी पत्नी व बेटे के साथ मिलकर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले में युवक के सर पर लाठी-डंडों से वार कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल मदन को गंभीर हालत में बुजुर्ग मां बांगरमऊ सीएससी लेकर आई। जहां पर मौजूद चिकित्सक ने हालत गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

बुजुर्ग महिला की माने तो 4 वर्ष पूर्व सरकारी बंटवारे के साथ मामले को सुलझा दिया गया था। फिर भी जमीन के बंटवारे को लेकर आए दिन लड़ाई झगड़े व मारपीट करने पर आमादा है। 4 सालों के दरमियान बड़े बेटे के परिवार ने छोटे बेटे पर दर्जनों हमले किए हैं। यहां तक बड़े बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां को भी घर के बाहर निकाल दिया। जिसकी देखरेख खुद स्वयं छोटे बेटा ही कर रहा है। फिर भी जीना मुहाल कर रखा है। मारपीट संबंधित दर्जनों बार बांगरमऊ कोतवाली में शिकायती पत्र दिया गया नतीजा कोई कार्रवाई न कर मामले को वही रफा-दफा कर दिया गया।

Related Video