भारत-रूस की सेनाओं ने कुछ ऐसे किया बिल्डअप एरिया में युद्धाभ्यास

यूपी के झांसी के बबीना कैंट में ग्लोबल आतंकी खतरों से निपटने के लिए भारत और रूस की सेना ने बिल्डअप एरिया का संयुक्त युद्धाभ्यास किया। इस साझा आयोजन को एक्सरसाइज इंद्र 2019 नाम दिया गया।

Share this Video

झांसी (Uttar Pradesh). यूपी के झांसी के बबीना कैंट में ग्लोबल आतंकी खतरों से निपटने के लिए भारत और रूस की सेना ने बिल्डअप एरिया का संयुक्त युद्धाभ्यास किया। इस साझा आयोजन को एक्सरसाइज इंद्र 2019 नाम दिया गया। 11 से 19 दिसंबर तक यह युद्धाभ्यास चलेगा। संयुक्त युद्धाभ्यास की इंद्र सीरीज का यह 11वां आयोजन है। बता दें, अफसरों ने बताया, आतंकी घटनाओं से सुरक्षा के लिए हम एक दूसरे से तकनीकी एक्शन सीख रहे हें। इसका मकसद ग्लोबल टेरेरिज्म की जो लड़ाई है उस पर विजय प्राप्त करना है। इसमें दोनों देशों के करीब 1200 जवानों के साथ टैंक्स, एयरक्राफ्ट, जहाज, हैलीकॉप्टर आदि शामिल हैं।

Related Video