UP पुलिस ने ट्वीट किया ये वीडियो, जबलपुर के एसपी बोले- ऐसा नहीं करना चाहिए था

यूपी पुलिस के एक कदम पर मध्यप्रदेश के जबलपुर के एसपी ऐसा नाराज हुए कि उन्होंने यह तक कह दिया कि ऐसा नहीं करना चाहिए था। दरअसल, सीएए और एनआरसी को लेकर यूपी सहित कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए। इस बीच यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया।

Share this Video

लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी पुलिस के एक कदम पर मध्यप्रदेश के जबलपुर के एसपी ऐसा नाराज हुए कि उन्होंने यह तक कह दिया कि ऐसा नहीं करना चाहिए था। दरअसल, सीएए और एनआरसी को लेकर यूपी सहित कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए। इस बीच यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। साथ ही लिखा, वीडियो में दिखाई जा रही घटना यूपी पुलिस से संबंधित नहीं है, यह जबलपुर मध्य प्रदेश का वीडियो है। वीडियो में पुलिस के कुछ जवान गाड़ियों में तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें पुलिस के जवानों को यूपी पुलिस बताया जा रहा था। वहीं, वीडियो पोस्ट करने के बाद जबलपुर के एसपी अमित सिंह ने कहा, उनको (UP पुलिस) को इस वीडियो को ट्वीट नहीं करना चाहिए था। हमारे पास भी कई तरह के वीडियो सामने आए थे, लेकिन जबलपुर पुलिस ने इस तरह से वीडियो साझा नहीं किया। जिन वीडियो को शेयर किया जा रहा है, वह कितने सही हैं उनका पता लगाना मुश्किल है। जिस वीडियो को यूपी पुलिस ने साझा किया है उसकी जांच की जा रही है और सही एक्शन लिया जाएगा।

Related Video