ज्येष्ठ महीने के अंतिम मंगलवार को सजाये गये मनसापूरण हनुमान... सिंदूर लेपन से प्रसन्न हुए बजरंग बली

काशी में ज्येष्ठ मास के अंतिम और पांचवे मंगलवार को मनसापूरण हनुमान जी का भव्य श्रृंगार और आरती की गई। इस दौरान महिलाओं ने भजन भी गाए 

/ Updated: Jun 14 2022, 11:59 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। वाराणसी में, जेष्ठ माह के पांचवे बड़े मंगलवार, को श्री काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन के आवाहन पर सामाजिक संस्था सुबह-ए- बनारस क्लब के बैनर तले मैदागिन के भारतेंदु पार्क में स्थित मनसापूरण हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया। सेवईत आनंद कुमार ने मनसापूरन हनुमान जी का सिंदूर लेपन के बाद सुगंधित फूलों और माला से श्रृंगार किया तथा मंदिर परिसर को फूल मालाओं के साथ भव्य रुप से सुसज्जित किया गया। तत्पश्चात भक्तों के बीच सूजी का हलवा,चना, और पूड़ी के रूप में प्रसाद का वितरण किया गया। भंडारे में भक्तों की काफी भीड़ के साथ उपस्थिति हुई। साथ ही साथ हनुमान जी का आरती उतारने के बाद महिलाओं द्वारा भजन का सुंदरता से आयोजन किया गया।बड़े मंगलवार के भंडारे के आयोजन किया गया