सपा नेता और उनके बेटे की हत्या का लाइव वीडियो हुआ वायरल

यूपी के संभल में उस समय दहशत फ़ैल गई जब दबंगो ने दिनदहाड़े रास्ते के विवाद में सपा नेता और उसके बेटे की गोली मारकर को हत्या कर दी। सपा नेता की पत्नी ग्राम प्रधान भी है।

Share this Video

सम्भल (Uttar Pradesh). यूपी के संभल में उस समय दहशत फ़ैल गई जब दबंगो ने दिनदहाड़े रास्ते के विवाद में सपा नेता और उसके बेटे की गोली मारकर को हत्या कर दी। सपा नेता की पत्नी ग्राम प्रधान भी है। मंगलवार की दोपहर वह अपने बेटे के साथ गांव में ही चल रहे एक मनरेगा की एक सड़क निर्माण का कार्य को देखने गए थे। वर्ष 2017 में सपा से प्रधान पति को विधानसभा का टिकट भी मिला था। लेकिन, गठबंधन के चलते कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी उतारा था। मामला संभल के शमशोई गांव का है। यहां के रहने वाले सपा नेता छोटे लाल दिवाकर अपने बेटे के साथ गांव में बन रही एक मनरेगा की सड़क का निर्माण कार्य देखने गए थे। सड़क बनने का विरोध कर रहे कुछ दबंगों से सपा नेता व उनके बेटे की कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि इन लोगों से सपा नेता की पुरानी रंजिश भी चली आ रही है। कहासुनी आगे बढी तो दबंगों ने राइफल से सपा नेता व उनके बेटे को गोली मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर आलाधिकारियों समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। इलाके में घटना से तनाव है। 

Related Video