महिला द्वारा लगाए गए छेड़छाड़ के आरोप को व्यापारियों ने बताया निराधार, बाजार बंद कर जताया विरोध

मथुरा में महिला द्वारा छेड़छाड़ के आरोप को व्यापारियों ने निराधार बताते हुए बाजार बंद कर विरोध जताया है। साथ ही पुलिस से सही जांच की मांग की है। दरअसल महिला ने कष्णानगर चौकी पहुंचकर हंगामा करते हुए छेड़खानी का आरोप दुकानदार पर लगाया था।  

/ Updated: Apr 28 2022, 12:17 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मथुरा: उत्तर प्रदेश के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चौकी कृष्णा नगर के भूतेश्वर स्थित एक पंचर वाले की दुकान पर मोटरसाइकिल में पंचर लगवाने आए युवक और महिला के द्वारा दुकानदार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया। महिला द्वारा लगाए गए आरोपों से नाराज दुकानदारों ने बाजार बंद कर अपना विरोध जाहिर किया। 

बुधवार की देर शाम थाना शहर कोतवाली इलाके के अंतर्गत महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना का स्थानीय दुकानदारों ने विरोध किया। दुकानदारों का कहना है कि महिला के आरोप निराधार हैं। कोई भी दुकानदार अपने ग्राहक के साथ में किसी भी तरह की छेड़खानी या बदतमीजी नहीं करता। महिला द्वारा लगाए गए छेड़खानी के आरोपों को गलत बताते हुए स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर अपना विरोध जताया। दुकानदारों ने बताया कि 40 साल से यह दुकानदार यहां पंचर बनाने का कार्य कर रहा है। आज तक कोई शिकायत किसी भी ग्राहक के साथ ऐसी नहीं आई। महिला द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं, उनकी पुलिस सही तरीके से जांच करें। उसके बाद दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। 

बता दें कि दो महिला और एक युवक बाइक पर सवार होकर मथुरा आए थे। जब वह वापस लौट रहे थे तो भूतेश्वर के समय जाकर उनकी बाइक पंचर हो गई। पंचर लगा रहे दुकानदार पर एक महिला ने उसके साथ अभद्रता और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए चौकी कृष्णानगर पहुंचकर हंगामा किया गया और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।