पुलकित महाराज ने 4 दिन पहले धर्म विशेष पर दिया था विवादित बयान, साहिबाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
गाजियाबाद पुलिस ने भड़काऊ बयान देने के मामले में खुद को आध्यात्मिक गुरु बताने वाले पुलकित मिश्रा उर्फ पुलकित महाराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलकित मिश्रा पर आरोप है कि उसने कथित तौर पर हिंदुओं को आतंकी बनने के लिए उकसाया था।
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने भड़काऊ बयान देने के मामले में खुद को आध्यात्मिक गुरु बताने वाले पुलकित मिश्रा उर्फ पुलकित महाराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलकित मिश्रा पर आरोप है कि उसने कथित तौर पर हिंदुओं को आतंकी बनने के लिए उकसाया था।
साहिबाबाद पुलिस ने पुलकित मिश्रा (Pulkit Maharaj) को IPC की धारा 153A, 505(1)(B), 505(1)(C) और 295A के तहत गिरफ्तार किया है। पुलकित मिश्रा को कोर्ट में पेश किया गया था जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर पुलकित महाराज का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें पुलकित मिश्रा ने भगवा पहनने वालों से कहा था कि वो अब आतंकी बन जाएं और गोलियों से जवाब दें। जब मामला तूल पकड़ा तब SP सिटी निपुण अग्रवाल के निर्देश पर पुलकित के खिलाफ थाना साहिबाबाद में केस दर्ज किया गया था।