समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अफसरों को दिए कड़े निर्देश, कहा- 'बनारस को बनाना है नंबर 1 जिला'

 डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में वाराणसी के सभी विभागों के अफसरों के साथ हाईपॉवर मीटिंग की। मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने बताया कि अफसरों के साथ सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी है। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य वाराणसी को देश का नंबर 1 जिला बनाने का है।

/ Updated: Apr 29 2022, 05:44 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में वाराणसी के सभी विभागों के अफसरों के साथ हाईपॉवर मीटिंग की। मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने बताया कि अफसरों के साथ सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी है। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य वाराणसी को देश का नंबर 1 जिला बनाने का है। 

डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाले सभी कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गयी है। खासतौर पर बच्चों को कोरोना वैक्सीन को लेकर अधिकारियों को कई दिशानिर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों की दशा सुधारना बड़ा लक्ष्य है, जिसे हर हाल में पूरा करने के लिये सरकार प्रतिबद्ध है।  वहीं बिजली कटौती के सवाल पर भी उन्होंने कहा कि जल्द ही आपको इसमें सुधार देखने को मिलेगा। 

मीटिंग में कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख के अलावा, पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह, वाराणसी नगर निगम की मेयर मृदुला जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य भी मौजूद रहीं।