मरीजो को फल बांटने पहुंचे विधायक जी को लगी सिगरेट की तलब, इंमरजेंसी के बाहर ही लगाने लगे कस

अस्पताल में मरीजों को फल बांटने पहुंचे सपा विधायक सिगरेट पीते नजर आए। वो भी ऐसी जगह जोकि नो टोबैको जोन है। मामला मुरादाबाद जिले अस्पताल का है। देहात सीट से सपा विधायक हाजी इकराम कुरेशी शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर अस्पताल में मरीजों को फल बांटने पहुंचे थे।

Share this Video

मुरादाबाद (Uttar Pradesh). अस्पताल में मरीजों को फल बांटने पहुंचे सपा विधायक सिगरेट पीते नजर आए। वो भी ऐसी जगह जोकि नो टोबैको जोन है। मामला मुरादाबाद जिले अस्पताल का है। देहात सीट से सपा विधायक हाजी इकराम कुरेशी शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर अस्पताल में मरीजों को फल बांटने पहुंचे थे। इमरजेंसी के बाहर अचानक उन्हें सिगरेट पीने की तलब लगी तो वहीं जेब से सिगरेट निकाल पीने लगे। यही नहीं, अस्पताल में सिगरेट पीने के सवाल पर विधायक जी बोले बदनाम होंगे तो क्या नाम न होगा।

Related Video