प्रिंसिपल के ट्रांसफर से नाराज हुए स्कूली बच्चे, हाथों में पोस्टर लेकर सैकड़ों छात्रों ने जमकर काटा हंगामा

मुरादाबाद में एक गवर्मेंट इंटर कॉलेज की महिला प्रिंसिपल को हटाए जाने से उनके समर्थन में स्कूल के सैकड़ों बच्चें अपने हाथों में अपनी मांगे लिखी तख्तियां लेकर सड़क पर पहुँच गए। इस बीच छात्रों ने जमकर हंगामा काटा। इन छात्र-छात्राओं की मांग थी कि उनकी प्रिंसिपल को वापस लिया जाए, इन छात्र-छात्राओं ने घण्टों तक हंगामा मचाया है।

/ Updated: Aug 03 2022, 01:51 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद जिले के एक इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल के ट्रांसफर से स्टूडेंट्स इतने दुखी हुए कि विरोध में रैली ही निकालकर रोड जाम कर दिया। इस दौरान बच्चों ने कहा कि वह अपनी बबीता मैडम को किसी भी कीमत पर नहीं जाने देंगे, क्योंकि बबीता मैडम ने ही अच्छा काम करके स्कूल को नंबर वन बनाया है। इस दौरान कुछ छात्र भावुक भी नजर आए। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और बच्चों को समझाया। इसके बाद बच्चों का गुस्सा शांत हुआ और रोड से हट गए। इस तरह काफी देर बाद रोड पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी।

दरअसल, यह मामला मुरादाबाद जिले के रतनपुर कलां गांव स्थित राजकीय इंटर कॉलेज का है। इस कॉलेज में एक साल से बबीता मेहरोत्रा प्रभारी प्रधानाचार्य हैं। इसके साथ ही बबीता बच्चों को साइंस भी पढ़ाती हैं। बच्चों को उनके साइंस पढ़ाने और स्कूल चलाने का अंदाज बेहद पसंद है और वह सभी बच्चों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। उन्हीं के अच्छे कार्यों के चलते स्कूल नंबर एक पर आ गया है। इसी बीच अचानक बबीता मेहरोत्रा के ट्रांसफर ऑर्डर आ गए हैं, जिससे स्कूल के स्टूडेंट्स बेहद नाराज हैं।