खुद से हाथ लगाने पर पति को देती थी जान से मारने की धमकी, शादी के 5 महीने बाद खुला किन्नर बहू का खौफनाक राज

वीडियो डेस्क। यूपी के मुज़फ्फरनगर में हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें एक परिवार को शादी के लगभग 5 महीने बाद चला जिस बहू को ब्याह के लाए है वो किन्नर है। दुल्हन के किन्नर होने की बात क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।  

Share this Video

वीडियो डेस्क। यूपी के मुज़फ्फरनगर में हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें एक परिवार को शादी के लगभग 5 महीने बाद चला जिस बहू को ब्याह के लाए है वो किन्नर है। दुल्हन के किन्नर होने की बात क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। दरअसल मामला थाना खतौली क्षेत्र का है। जंहा कस्बा खतौली निवासी सुखानंद जैन के पुत्र नीतीश जैन की शादी 28 अक्टूबर 2020 को जनपद सहारनपुर निवासी एक लड़की से विधि विधान और बेहद खुशी के माहौल में हुई थी जानकारी के अनुसार दूल्हा को अपनी दुल्हन के किन्नर होने का पता चल गया मगर आरोप है कि दुल्हन ने अपने पति को ये बात अपने परिजनों को बताने पर आत्महत्या करने की धमकी दे डाली जिससे वह चुप रहा मगर शादी के 5 माह बीत जाने के बाद परिजनों ने उसका मेडिकल चेकअप कराया तो उनके होश उड़ गए ।

Related Video