मासूम बच्चों से भरी वैन में अचानक लगी आग, चपेट में आए 4 बच्चे बुरी तरह झुलसे

शुक्रवार को थाना वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कान्हा माखन पब्लिक स्कूल की स्कूल वैन प्रतिदिन की तरह आज भी बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। स्कूल पहुंचने से पहले ही अचानक स्कूल वैन का रेडिएटर फट गया। रेडिएटर फटने के कारण स्कूल वैन में आग लग गई और इस आग में कई बच्चे झुलस गए। आग लगते देख आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े और आनन-फानन में बच्चों को स्कूल वैन से बाहर निकाला गया। 

/ Updated: Apr 29 2022, 03:17 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मथुरा: बच्चों को स्कूल ले जा रही एक स्कूल वैन में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण आधा दर्जन बच्चे आग की चपेट में आने से झुलस गए। आग लगने की सूचना से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं आसपास के लोगों ने वैन में लगी आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ताजा से ज्यादा बच्चे स्कूल बैग में भरकर ले जाए जाते हैं और गाड़ियों की फिटनेस एआरटीओ कार्यालय से अभी तक नहीं हो पाई है। दर्जनों गाड़ियां बिना फिटनेस के बच्चों को घर से स्कूल और स्कूल से घर लाने ले जाने का कार्य करती हैं। 

एआरटीओ के द्वारा नहीं की गई कोई कार्रवाई
शुक्रवार को थाना वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कान्हा माखन पब्लिक स्कूल की स्कूल वैन प्रतिदिन की तरह आज भी बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। स्कूल पहुंचने से पहले ही अचानक स्कूल वैन का रेडिएटर फट गया। रेडिएटर फटने के कारण स्कूल वैन में आग लग गई और इस आग में कई बच्चे झुलस गए। आग लगते देख आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े और आनन-फानन में बच्चों को स्कूल वैन से बाहर निकाला गया। बच्चों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्कूल जाते समय स्कूल वैन में बच्चों को ताकत से अधिक भरकर ले जाया जाता है। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी स्कूल प्रशासन सुनने को तैयार नहीं है। तारा से अधिक भरे बच्चे और गाड़ी का रेडिएटर फटना यह कोई पहली घटना नहीं है। पूर्व में भी इसी स्कूल की बसों में आग लग चुकी हैं, लेकिन बावजूद इसके स्कूल प्रबंधन कोई भी कड़ा कदम उठाने को तैयार नहीं है। दर्जनों स्कूल वैन मौत की वैन बनकर बिना फिटनेस के सड़कों पर दौड़ रही हैं। ना तो एआरटीओ कार्यालय इन पर कोई कार्यवाही करता है और नाही पुलिस प्रशासन। 

अगर स्थानीय नहीं करते मदद तो हो सकता था बड़ा हादसा 
घटना के वक्त अगर स्थानीय लोग वहां मौजूद नहीं होते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था और वैन में सवार सभी बच्चों की जान जा सकती थी। स्थानीय लोगों की सूझबूझ से एक बड़े हादसे को होने से बचा लिया गया, लेकिन स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही के लिए सवालिया निशान खड़े होते हैं। स्थानीय निवासी सुनील कौशिक ने बताया कि कान्हा माखन पब्लिक स्कूल मैजिक में अचानक आग लगने से 3 से 4 बच्चों की हालत गंभीर हैं। 

जल्द करा दी जाएगी गाड़ियों की फिटनेस
कान्हा माखन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल से जब स्कूल वैन में लगी आग को लेकर बात की तो उन्होंने बताया कि वैन में आग लगी है और वैन का रेडिएटर फटने की वजह से स्कूल बैग मैं आग लगी थी। कुछ बच्चे मामूली झुलस गए हैं, लेकिन जब उनसे गाड़ियों की फिटनेस को लेकर सवाल किया तो उन्होंने यह कबूला है कि गाड़ियों की फिटनेस नहीं हुई है। जल्द ही सभी गाड़ियों की फिटनेस करा दी जाएगी।