विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को नहीं सताएगी गर्मी, मंदिर प्रशासन ने किया ये खास इंतजाम
बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर में शिव भक्तों को दोपहर होते ही गर्मी का सितम आसमान के साथ-साथ परिसर में लगे फर्श से भी सताने लगा था । तस्वीरे मीडिया के मध्यम से जब सामने आई तो मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के इस समस्या को त्वरित संज्ञान में लेते हुए शिव भक्तों के लिए पेय जल और परिसर के फर्स पर टाट पट्टी और ऊपर से शेड की व्यवस्था करवाई गयी हैं।
अनुज तिवारी
वाराणसी: बाबा विश्वनाथ धाम में मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में गर्मी की तपन से बचने और लगे पत्थरों की तपन से बचाने के लिए विशेष इंतजाम किया है। यह इंतजार मंदिर प्रशासन को इसलिए करना पड़ा क्योंकि वाराणसी में गर्मी वक्त से पहले ही सितम ढाने लगी है। वाराणसी का पारा 40 डिग्री के भी पार जा चुका है। आलम यह हो गया था कि दिन चढ़ते ही बाबा विश्वनाथ धाम में लगे पत्थर आग फेकने लग रहे थें।
विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर में श्रद्धालुओं को पत्थर की तपन से बचने के लिए दौड़ लगाते देखा गया। श्रद्धालुओं की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मंदिर प्रशासन ने पत्थरों पर टाट पट्टी और ऊपर से छांव के लिए शेड की व्यवस्था करा दिया जिससे बाबा दरबार में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिल रही है।
भक्तों के समस्या को मंदिर प्रशासन ने लिया संज्ञान
बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर में शिव भक्तों को दोपहर होते ही गर्मी का सितम आसमान के साथ-साथ परिसर में लगे फर्श से भी सताने लगा था । तस्वीरे मीडिया के मध्यम से जब सामने आई तो मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के इस समस्या को त्वरित संज्ञान में लेते हुए शिव भक्तों के लिए पेय जल और परिसर के फर्स पर टाट पट्टी और ऊपर से शेड की व्यवस्था करवाई गयी हैं। जिसे बाबा के दर्शन करने आने वाले शिवभक्तों को राहत मिल रही हैं।
मंदिर प्रशासन के व्यवस्था देख शिव भक्तों हुए गदगद
काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के चेहरे पर आज अलग ही प्रसन्नता देखने को मिली शिवभक्त आज कतार बंद होकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए लाइनों में लगे थे । और प्रसन्न होने की वजह थी धूप से मिल रही राहत मंदिर प्रशासन में सूर्य की गर्मी से बचने के लिए शिव भक्तों के लिए शेड और पत्थर की तपन से बचने के टाट पट्टी लगवाई थी । दर्शन करने पहुंचे वाराणसी के ही अभिषेक शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले तक शिव भक्तों को धूप होते ही परिसर में दौड़ते भागते देखा जा रहा था क्योंकि धूप की वजह से पत्थर जलने लग रहा था लेकिन आज मंदिर प्रशासन की व्यवस्था शिवभक्तों के लिए बहुत ही उत्तम है और मन बहुत प्रसन्न हुए हुआ ये व्यवस्था देख कर । वही दिल्ली से आए एक परिवार ने कहा कि पहले बार मंदिर विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने आये हम लोग बाबा के दरबार बहुत ही अद्भुत है । साथ ही साथ मंदिर परिसर में धूप से बचने के लिए ये व्यवस्था बहुत ही उत्तम है ।