मामूली विवाद के बाद जमकर चले लाठी-डंडे, छर्रे लगने से घायल हुआ युवक फिर भी पुलिस कर रही फायरिंग से इंकार

उन्नाव के अचलगंज थाना के अंतर्गत चौसन्धा गांव का मामला है, जहां मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में लाठी-डंडे चल गए। विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग के साथ लाठी- डंडे भी चले। लेकिन फायरिंग से एक युवक घायल भी हो गया। 

/ Updated: May 07 2022, 04:12 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के चौसंधा गांव में शुक्रवार देर रात दरवाजे पर राखी डालने को लेकर एक पक्ष से पुलिस में शिकायत करने पर घर चढ़ाई कर प्रधान व उसके साथियों ने मारपीट के बाद फायरिंग की गई। गोली लगने से एक युवक व कुल्हाड़ी लगने से चाची जख्मी हो गई। सीएचसी डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

चौसंधा गांव के रहने वाले दीपू व प्रताप के घर के दरवाजे प्रधान व उनके साथियों ने एक ट्राली राबिस डलवाई गई थी। जिसका दीपू ने विरोध करते हुए अचलगंज थाना में शिकायती पत्र दिया था। पुलिस से कोई कार्रवाई नहीं की गई। शिकायत से नाराज प्रधान व उसके साथियों ने देर रात दीपू के घर पर चढ़ाई कर लाठी व कुल्हाड़ी से मारपीट करनी शुरू कर दी। दीपू को बचाने के लिए उसकी चाची आई तो प्रधान पक्ष से किसी ने फायर झोंक दिया। गोली दीपू के हाथ में लगने से जख्मी हो गया और कुल्हाड़ी लगने से चाची भी घायल हो गई। मारपीट में एक पक्ष से दीपू, प्रताप, चाची जख्मी हो गए। पीड़ित ने संदीप, मोतीलाल व राजन पर घटना को कारित किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने अभी कोई भी तहरीर मिलने से इंकार किया है।