अचानक प्राथमिक स्कूल में निरीक्षण करने पहुंची महिला पुलिस अधिकारी, 3 का पहाड़ा सुनाने पर छात्रा को दिया इनाम

उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव में महिला पुलिस अधिकारी आईजी लक्ष्मी सिंह अचानक प्राथमिक स्कूल में निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने कक्षा तीन के छात्र से तीन का पहाड़ा सुना और उसके बाद बच्चे को पांच सौ रुपए का इनाम भी दिया। 

Share this Video

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव में आईजी जोन लक्ष्मी सिंह ने दौरा किया। आईजी जोन लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। आईजी लक्ष्मी सिंह ने विद्यालय में कूलर लगवाने के एसपी दिनेश त्रिपाठी को निर्देश दिया। वहीं आईजी जोन लखनऊ ने स्कूल के छात्र वैभव से 3 का पहाड़ा सुना। पहाड़ा सुनाने पर छात्र को आईजी ने दिया 500 रुपए का इनाम भी दिया ताकि छात्र का मनोबल को बढ़ाया जा सके। निरीक्षण के दौरान एसपी और एएसपी भी मौजूद रहे। 

आईजी लक्ष्मी सिंह ने कहा की प्राथमिक विद्यालय में बच्चे लगन के साथ पढ़ रहे हैं, इतनी मुश्किलों के बाद भी लगन के साथ पढ़ाई पढ़ रहे हैं। लक्ष्मी सिंह ने कहा की बच्चे की लगन और मेहनत को देखते हुए उसको पुरस्कृत किया गया है। इसके साथ ही गर्मी को देखते हुए प्राथमिक विद्यालय में कूलर लगवाने के लिए कहा है।

Related Video