ओम प्रकाश राजभर का बसपा पर हमला जारी, 2022 के चुनाव में बीजेपी की जीत का बताया फॉर्मुला

अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद आजमगढ़ में हो रहे लोकसभा उपचुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव को लेकर बड़ा दावा किया है। 

Share this Video

आजमगढ़: ओम प्रकाश राजभर ने बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 2022 के चुनाव में BJP कैसे जीते इसके लिए BSP ने पूरा जोर लगा दिया, अब उनके पास कोई वोट नहीं बचा है, सिर्फ एक जाति का वोट बचा है, वहीं सपा के पास सभी वर्गों का वोट है।

अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद आजमगढ़ में हो रहे लोकसभा उपचुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव को लेकर बड़ा दावा किया है। उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ये देश जाति प्रधान है और आजमगढ़ के रुझान को देखकर लगता है कि 90% यादव, 90% राजभर, 90% मुसलमान और थोड़ा-थोड़ा समर्थन सभी वर्गों का मिल रहा है। जिसकी वजह से सपा प्रत्याशी के एकतरफा जीत होगी। 

Related Video