यूपी के विश्वविख्यात सिद्ध पीठ में आया सैलाब, सहारनपुर और बिजनौर में भारी बारिश के बाद बाढ़

सिद्धपीठ शाकंभरी देवी में देवी दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालुओं को भी भूरादेव पर ही पानी उतरने का इंतजार करना पड़ा। बादशाही बाग नदी में पानी के बहाव में फंसी स्कॉर्पियों को ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला गया।

/ Updated: Aug 03 2022, 04:41 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email


सहारनपुर: शिवालिक की पहाड़ियों एवं मैदानी क्षेत्र में हुई तेज बारिश के बाद सिद्धपीठ शाकंभरी देवी के शाकंभरी खोल सहित घाड़ क्षेत्र की सभी बरसाती नदियों में बाढ़ आने से कई गांवों का घंटों तक तहसील मुख्यालय से संपर्क कटा रहा। वहीं सिद्धपीठ शाकंभरी देवी में देवी दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालुओं को भी भूरादेव पर ही पानी उतरने का इंतजार करना पड़ा। बादशाही बाग नदी में पानी के बहाव में फंसी स्कॉर्पियों को ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला गया। वहीं बिजनौर में गंगा के बढ़ते जलस्तर से ग्रामीण परेशान, गंगा कटान में सैकड़ों बीघा किसानों की फसल बर्बाद, सरकारी प्राथमिक स्कूल भी गंगा की जद में आया, प्रशासन ने नही दिया फसलों का मुआवजा- किसान, थाना मण्डावर के फतेहपुर सभा चंद का मामला।