अब बुजुर्गों की सेहत का ख्याल भी रखेगी UP पुलिस, खुद कमान संभाल SP बोले- दवा भी पहुंचाएगी खाकी

अगर आप बाहर रहते हैं और घर पर बुजुर्ग मां बाप अकेले हैं, तो घबराने की जरुरत नहीं है। यूपी पुलिस है ना। जी हां, यूपी पुलिस अब सुरक्षा के साथ आपकी सेहत का ख्याल भी रखेगी। अब हेल्थ इमरजेंसी होने पर यूपी पुलिस के 112 डायल करना होगा और पुलिस आपके घर दवाई लेकर पहुंच जाएगी।

/ Updated: Feb 05 2022, 03:22 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

गोरखपुर (Uttar Pradesh). अगर आप बाहर रहते हैं और घर पर बुजुर्ग मां बाप अकेले हैं, तो घबराने की जरुरत नहीं है। यूपी पुलिस है ना। जी हां, यूपी पुलिस अब सुरक्षा के साथ आपकी सेहत का ख्याल भी रखेगी। अब हेल्थ इमरजेंसी होने पर यूपी पुलिस के 112 डायल करना होगा और पुलिस आपके घर दवाई लेकर पहुंच जाएगी। गोरखपुर के एसपी डा. सुनील गुप्‍ता ने बताया, हर मोहल्‍ले के ऐसे घर जहां बड़े-बजुर्ग अकेले रहते हैं, उनका विस्‍तृत ब्‍यौरा संबंधित थाने के कम्‍प्‍यूटर में आनलाइन दर्ज रहेगा। जिसमें घर में कितने सदस्‍य हैं, नाते-रिश्‍तेदार की जानकारी, उनका मोबाइल नंबर, कौन-कौन सी बीमारी है और किस डाक्‍टर के पास इलाज चल रहा है। यह सभी जानकारी देनी होगी। इससे जान बचने के साथ पुलिस की साफ-सुथरी छवि लोगों के बीच बनेगी। यही नहीं, बुजुर्गों से मेल-जोल से मोहल्‍लों में होने वाली छोटी-बड़ी घटनाओं को भी रोका जा सकेगा।