जमीन के एक टुकड़े पर बेटे की पिता से लड़ाई, मुकदमा का डर दिखाया फिर योगी से न्याय की गुहार लगाई

वीडियो डेस्क। यूपी के मुरादाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक बेटे ने अपने ही पिता, जीजा बहनों पर फर्जी मुकदमे का आरोप लगाया है। बेटे का नाम रुवेद है वहीं पिता साबिर हुसैन का कहना है कि रुवेद की मां ने अपने इंतकाल से पहले ही 120 गज जमीन में से 60 गज जमीन बेटियों के नाम कर दी और बची 60 गज जमीन पर मेरा हक है। 
 

Share this Video

वीडियो डेस्क। यूपी के मुरादाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक बेटे ने अपने ही पिता, जीजा बहनों पर फर्जी मुकदमे का आरोप लगाया है। बेटे का नाम रुवेद है वहीं पिता साबिर हुसैन का कहना है कि रुवेद की मां ने अपने इंतकाल से पहले ही 120 गज जमीन में से 60 गज जमीन बेटियों के नाम कर दी और बची 60 गज जमीन पर मेरा हक है। पिता का कहना है कि बेटा फर्जी मुकदमा लगवाने की कोशिश करता है ताकि मुझ पर दवाब बने और मैं अपनी जमीन उसके नाम कर दूं। इस मामले से तंग आकर उसने पुलिस प्रशासन से जांच करने की गुहार लगाई है। वहीं बेटे का कहना है कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो में धर्म परिवर्तन कर लूंगा। बेटे ने सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार की है। 

Related Video