बिना पैराशूट के 18 हजार फुट से लगाई छलांग, अमेरिका में यूपी के युवक ने रचा इतिहास

वीडियो डेस्क।  अमेरिका के लॉस एंजिलिस में यूपी के गोंडा के 29 साल के सुशील मिश्रा ने इतिहास रच दिया है। सुशील मिश्रा ने बिना पैराशूट के 18 हजार फुट से अधिक की उंचाई से छलांग लगाकर और नीचे नेट में उतरकर इतिहास रच दिया है। वह ऐसा करने  वाले पहले व्यक्ति बन गए। सुशील मिश्रा 18 हजार फुट से अधिक उंचाई से छलांग लगाने और दो मिनट तक नीचे गिरने के बाद सिमी वैली के बाहरी क्षेत्र स्थित बिग स्काई मूवी के खेतों में लगे 100 फुट के नेट पर उतरे। 

/ Updated: Mar 29 2022, 02:33 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  अमेरिका के लॉस एंजिलिस में यूपी के गोंडा के 29 साल के सुशील मिश्रा ने इतिहास रच दिया है। सुशील मिश्रा ने बिना पैराशूट के 18 हजार फुट से अधिक की उंचाई से छलांग लगाकर और नीचे नेट में उतरकर इतिहास रच दिया है। वह ऐसा करने  वाले पहले व्यक्ति बन गए। सुशील मिश्रा 18 हजार फुट से अधिक उंचाई से छलांग लगाने और दो मिनट तक नीचे गिरने के बाद सिमी वैली के बाहरी क्षेत्र स्थित बिग स्काई मूवी के खेतों में लगे 100 फुट के नेट पर उतरे। सुशील मिश्रा द्वारा यह कारनामा सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। सुशील मिश्रा नेट से तुरंत ही बाहर आये और वहां पर मौजूद अप्रवासी भारतीयों को गले लगाया। जमीन पर मौजूद अन्य सदस्यों के साथ सांसे थामकर यह खतरनाक स्काईडाइविंग देख रहे थे। सुशील मिश्रा ने अपने साथियों अप्रवासी भारतीयो को बांहों में भरकर कहा, ‘‘में लगभग हवा में तैर रहा था, वह अद्भुत था।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह स्काईडाइविंग अभी ही हुई है। मेरे मुंह से शब्द नहीं निकल रहे हैं।''उन्होंने अपनी टीम के 10 से अधिक सदस्यों को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस छलांग की तैयारी करने के लिए उनके साथ दो वर्ष का समय बिताया। इस स्टंट का फाक्स नेटवर्क पर कार्यक्रम ‘स्ट्राइड गम प्रेजेंट हेवन सेंट' के लिए सीधा प्रसारण किया गया। सुशील मिश्रा ने विमान में चढ़ने के दौरान खुलासा किया कि स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड ने उन्हें सुरक्षा के लिए पैराशूट पहनने का आदेश दिया है। उन्होंने तीन अन्य स्काईडाइवरों के साथ बिना पैराशूट के ही छलांग लगायी। तीनों अन्य स्काईडाइवरों ने पैराशूट पहना हुआ था। उनमें से एक के पास एक कैमरा, जबकि दूसरा धुआं छोड़ रहा था ताकि जमीन पर लोगों को यह पता चल सके कि सुशील मिश्रा कहां गिर रहे हैं। वहीं तीसरे के पास एक आक्सीजन कैनिस्टर था।तीनों ने अपने पैराशूट खोल लिये और सुशील मिश्रा को उसके  बिना ही नीचे गिरने दिया। सुशील मिश्रा ने स्वीकार किया कि छलांग से पहले वह कुछ घबराये हुए थे।