Exclusive: संगीत समारोह का यह दृश्य देखकर दंग रह गए लोग, हिंदू व मुस्लिम कलाकार मिलकर गाने लगे हनुमान चालीसा

देश की एकता और अखंडता का संदेश बनारस में होने वाले संकट मोचन संगीत समारोह में देखने को मिला। एशियानेट न्यूज हिंदी की खास बातचीत में सुनिए देश में नफरत फैलाने वालों पर किस तरह जमकर बोले संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र। उन्होंने बताया कि अचानक से मंच में हिंदू व मुस्लिम कलाकारों ने हनुमान चालीसा को गाया। 

/ Updated: Apr 26 2022, 03:19 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की काशी नगरी में संकट मोचन संगीत समारोह का समापन सोमवार को हो गया। लेकिन इस संगीत समारोह का एक ऐसा दृश्य जिसे देखकर सभी दंग रह गए। कार्यक्रम में अचानक से हिंदू और मुस्लिम कलाकार मिलकर हनुमान चालीसा गाने लगे। संगीत के मंच पर हनुमान चालीसा के दौरान समरसता दिखी। 

इस समारोह में शामिल मंहत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र से जब एशियानेट न्यूज हिंदी ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि एक तरफ जहां देश में मंदिर और मस्जिद की राजनीति हो रही है। वहीं बनारस के संकट मोचन संगीत समारोह में समरसता का मिसाल देखने को मिली। यह संगीत के मंच पर हनुमान चालीसा के समय दिखा। संकट मोचन मंदिर के महंत ने उदाहरण देते हुए कहा कि यह संकट मोचन मंदिर है, जहां हर धर्म वर्ग के लोग आते हैं और बड़े ही श्रद्धा भाव से संगीत समारोह का हिस्सा बनते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यहां एक प्रस्तुति में हनुमान चालीसा चल रहा था जिसमें हिंदू और मुस्लिम कलाकारों ने एक साथ श्री हनुमान चालीसा का वंदन प्रस्तुति की।