देर रात BHU में छात्रों के बीच हिंसक झड़प, मारपीट के बाद हुआ जबरदस्त पथराव

उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi News) में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में छात्रों के गुटों में हिंसक झड़प (Student Clash In BHU) का मामला सामने आया है। गुरुवार रात देर तक चले टकराव में 5 छात्रों के घायल होने की सूचना है।

Share this Video

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi News) में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में छात्रों के गुटों में हिंसक झड़प (Student Clash In BHU) का मामला सामने आया है। गुरुवार रात देर तक चले टकराव में 5 छात्रों के घायल होने की सूचना है। पुलिस ने इस दौरान लाठीचार्ज भी किया है। जानकारी के मुताबिक, फिजिकल एजुकेशन विभाग और बिरला-ए छात्रावास के छात्रों के बीच मारपीट हुई है। इस दौरान पत्थर भी फेंके गए और आगजनी भी की गई। मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात है।

जानकारी के मुताबिक, फिजिकल एजुकेशन के छात्रों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर बिरला ए छात्रावास के छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। काशी जोन के डीसीपी अमित कुमार ने भी इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि छात्रों ने एक-दूसरे पर पत्थर भी मारे। फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। दोनों छात्रावास के छात्र मारपीट के संबंध में लिखित सूचना दे रहे हैं।

Related Video