शॉकिंग वीडियो: प्लेन में महिला को हो रही थी घुटन, जोखिम में डाल दी सबकी जान

वुहान तिअंहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां जिआमें एयरलाइन्स फ्लाइट 8215 के यात्रियों में तब अफरातफरी मच गई, जब इससे ट्रेवल कर रही एक महिला ने अचानक इमजेंसी एग्जिट डोर खोल दिया। 

Share this Video

चीन: वुहान तिअंहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां जिआमें एयरलाइन्स फ्लाइट 8215 के यात्रियों में तब अफरातफरी मच गई, जब इससे ट्रेवल कर रही एक महिला ने अचानक इमजेंसी एग्जिट डोर खोल दिया। इसके बाद फ्लाइट एक घंटे डिले हो गया। 

महिला ने बाद में बताया कि उसे फ्लाइट में घुटन हो रही थी। इस कारण उसने डोर खोल दिया। वो तो गनीमत थी कि महिला ने टेक-ऑफ से पहले गेट खोला था। इसके बाद तुरंत फ्लाइट अटेंडेंट्स ने आकर गेट बंद किया। 

इस घटना के बाद महिला को फ्लाइट से उतार दिया गया। अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि महिला को इसकी क्या सजा दी जाएगी। लेकिन उसे अरेस्ट कर लिया गया है। बता दें कि पिछले साल मई में एक शख्स ने ऐसी ही हरकत की थी, जिसके बाद उसे भारी जुर्माना चुकाना पड़ा था। 

Related Video