काम के नाम पर आने लगती है इस घोड़े को 'मौत', एक नंबर का है कामचोर

वीडियो को मेक्सिको के डुरंगो में रहने वाले फैरासिस्को जलासार ने फेसबुक पर शेयर किया है। एक मिनट 32 सेकंड के इस वीडियो में घोड़े की जबरदस्त एक्टिंग देखी जा सकती है। 

Share this Video

मेक्सिको: कमा के नाम पर मौत आने वाली कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन मेक्सिको में रहने वाले एक घोड़े पर ये पूरी तरह सटीक बैठता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों इस घोड़े का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो को मेक्सिको के डुरंगो में रहने वाले फैरासिस्को जलासार ने फेसबुक पर शेयर किया है। एक मिनट 32 सेकंड के इस वीडियो में घोड़े की जबरदस्त एक्टिंग देखी जा सकती है। 

जब भी कोई घोड़े की सवारी के लिए आता है, ये तुरंत मरने की एक्टिंग करने लगता है। वो तुरंत जमीन पर लेट जाता है। साथ ही घोड़ा अपनी जीभ भी बाहर निकाल लेता है। लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। 

Related Video