लोगों के लिए मिसाल है ये IAS अधिकारी, सीढ़ियों से साफ की थी पान की पीक
बीड जिले के आईएएस अधिकारी असित कुमार पांडे अपनी सादगी के कारण सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। हाल ही में अपनी मीटिंग में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल किए जाने पर उन्होंने खुद पर पांच हजार रुपए का फाइन लगा लिया।
महाराष्ट्र: बीड जिले के आईएएस अधिकारी असित कुमार पांडे अपनी सादगी के कारण सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। हाल ही में अपनी मीटिंग में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल किए जाने पर उन्होंने खुद पर पांच हजार रुपए का फाइन लगा लिया।
ये अधिकारी इससे पहले भी कई बार मीडिया का ध्यान खींच चुके हैं। इससे पहले असित सितंबर महीने में तब चर्चा में आए थे, जब सरकारी दफ्तर की सीढ़ियों पर वो खुद पान की पीक साफ करने लगे थे।
इस वीडियो को काफी शेयर किया गया था। असित अपने इलाके में काफी लोकप्रिय हैं। इसके पीछे कारण है कि वो जनता से सीधे संपर्क में रहते हैं। देश को ऐसे अधिकारियों की काफी जरुरत है।