अमेरिका: वो होटल जहां रुके हैं पीएम मोदी, जानें कितना भव्य और आलीशान हैं

वीडियो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों की अमेरिका यात्रा पर हैं। अमेरिका पहुंचते ही पीएम मोदी का बहुत गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ। आइये आपको बताते हैं उस होटल के बारे में जहां पीएम मोदी ठहरे हैं। पीएम मोदी वॉशिंगटन डीसी के होटल द विलार्ड इंटरकॉन्टिनेंटल में ठहरे हैं।  

Share this Video

वीडियो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों की अमेरिका यात्रा पर हैं। अमेरिका पहुंचते ही पीएम मोदी का बहुत गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ। आइये आपको बताते हैं उस होटल के बारे में जहां पीएम मोदी ठहरे हैं। पीएम मोदी वॉशिंगटन डीसी के होटल द विलार्ड इंटरकॉन्टिनेंटल में ठहरे हैं। ये होटल अमेरिका के सबसे आलीशान होटलों में से एक है यहां ज्यादातर अमेरिकी राष्ट्रपति दूसरे देश से आने वाले नेताओं की यहां मजेबानी करता है। यहां कई बड़े-बड़े सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है। होटल में कुल 335 कमरे हैं जिनमें मेहमानों का भव्य स्वागत किया जाता है। इन कमरों को नेवी, आइवरी कलर, ग्रे और गोल्ड कलर का टच दिया गया है। इन कमरों की कीमत 361 से 386.12 डॉलर है। सिटी व्यू के हिसाब से इन कमरों की कीमत बढ़ सकती है। होटल में 19 मीटिंग रूम हैं। हर मीटिंग रूम का अपना स्पेस है। यहां के ऐतिहासिक बॉलरूम, क्रिस्टल रूम और विलार्ड रूम अपनी प्राइवेसी के लिए जाने जाते हैं। होटल को 1816 में पेंसिलवेनिया एवेन्यू के 14वीं स्ट्रीट पर कैप्टन जॉन टायलो द्वारा बनवाया गया। 1853 में विलार्ड सिटी होटल में यहां के पहले राष्ट्रपति फ्रैंकलिन पियर्स का स्वागत किया गया। 15 जुलाई, 1968 को आधिकारिक तौर पर विलार्ड को बंद कर दिया गया. 18 साल से भी अधिक समय तक बंद रहने के बाद होटल को 20 अगस्त 1986 को आम जनता के लिए फिर से खोल दिया गया। 

Related Video