सार
पेंटागन डॉक्यूमेंट लीक मामले में FBI ने 21 वर्षीय एयरमैन जैक टेक्सीरा को गिरफ्तार किया है। जैक पर टॉप सीक्रेट डॉक्यूमेंट चैट ग्रुप में शेयर करने का आरोप है।
वॉशिंगटन: हाल ही में अमेरिका की खुफिया फाइल लीक होने का मामला सामने आया था। डॉक्यूमेंट्स लीक करने के मामले में FBI ने मैसाचुसेट्स के डाइटन इलाके में रहने वाले जैक टेक्सीरा को गिरफ्तार किया है। जैक एयर नेशनल में गार्ड्समैन के पद पर तैनात था। फिलहाल अमेरिकी प्रशासन इस सवाल का जवाब नहीं दे पा रहा रही है कि कैसे एक 21 वर्षीय एयरमैन द्वारा दशक का सबसे बड़ा अमेरिकी खुफिया लीक को अंजाम दिया जा सकता है।
FBI ने गुरुवार को मैसाचुसेट्स के डाइटन के जैक टेइसीरा को गिरफ्तार किया। उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने कहा कि उन्हें गोपनीय राष्ट्रीय रक्षा सूचनाओं के अनऑथोराइज्ड रिमूवल, रिटेंटशन और ट्रांसमिशन के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।
2019 में एयर नेशनल गार्ड में शामिल
अटॉर्नी जनरल ने कहा कि अमेरिकी वायु सेना में जैक जैसे वर्कर का काम कम्युनिकेशन सिस्टम को चालू रखना होता है और वे वायु सेना सफलता में एक अभिन्न भूमिका निभाते हैं। जैक के सर्विस रिकॉर्ड के मुताबिक, वह 2019 में एयर नेशनल गार्ड के रूप में शामिल हुआ था।
10 साल की हो सकती है सजा
गारलैंड ने जो भाषा प्रयोग की है,उससे पता चलता है कि जैक टेक्सीरा को जासूसी अधिनियम के तहत आरोपों का सामना करना पड़ेगा। इस अधिनियम के तहत हर आरोप में 10 साल की जेल की सजा हो सकती है।
अपमानजनक है दस्तावेज लीक होना
राष्ट्रपति के डेली ब्रीफ के पूर्व वरिष्ठ संपादक डेनिस वाइल्डर ने कहा कि यह अपमानजनक है कि इस प्रकार के दस्तावेजों को एक नेशनल गार्ड यूनिट के साथ शेयर किया गया। यह पेंटागन के लिए एक बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि अगर रक्षा विभाग के किसी लो-लेवल के कर्मचारी का एक्सेस संवेदनशील जानकारी तक है, तो इससे सवाल उठेंगे। विशेषज्ञों और पूर्व अधिकारियों ने कहा कि इस बड़े खुलासे ने न केवल यूक्रेन युद्ध के अप-टू-मिनट के आकलन को उजागर किया,बल्कि यह भी बताया कि अमेरिका दुनिया भर में खुफिया जानकारी कैसे एकत्र करता है?
कई देश हुए नाराज
उल्लेखनीय है कि इस घटनाक्रम की वजह से अमेरिका के कई साथी देश उससे नारज हो गए हैं और उसके कई मिलिट्री सीक्रेट्स सामने आ गए हैं। लीक हुए डॉक्यूमेंट्समें यूक्रेन युद्ध और कई अहम जानकारियां हैं, जिनकी वजह से अब बाइडेन प्रशासन को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि एयरमैन के लिए एक हाई-स्कूल डिग्री की आवश्यकता होती है। इसके बाद उसकी A ड्राइवर लाइसेंस और 18 महीने तक का ऑन-द-जॉब-ट्रेनिंग होती है।
ऑनलाइन चैट ग्रुप का एडमिन
कहा जा रहा है कि टेक्सीरा एक ऑनलाइन चैट ग्रुप के एडमिन थे। इसी ग्रुप पर पिछले साल से लेकर इस साल मार्च तक सीक्रेट और टॉप सीक्रेट डॉक्यूमेंट की सैकड़ों तस्वीरें अपलोड की गई थीं। इस ग्रुप में 20 से 30 साल के युवक और टीनएजर शामिल थे। ये सभी बंदूकों, मिलिट्री गियर और वीडियो गेम के शौकीन थे।