नेपाल के काठमांडू में सौर्य एयरलाइंस का प्लेन अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। एयरोप्लेन में कुल 19 पैसेंजर सवार थे। 

काठमांडू। नेपाल के काठमांडू में बुधवार को सौर्य एयरलाइंस का यात्री प्लेन अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में अब तक 18 लोगों की जान चली गई है। प्लेन में कुल 19 पैसेंजर सवार होने की बात बताई जा रही है। विमान यात्रियों को लेकर पोखरा जा रहा था। टेकऑफ करते ही वह दुर्घनटाग्रस्त हो गया। अचानक हुए हादसे के बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई। 

काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हादसा
काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को दिन में दिल दहला देने वाली घटना घटी। सौर्या एयरलाइंस का प्लेन क्रैश होने से हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। 

Scroll to load tweet…

पढ़ें मलावी के उप राष्ट्रपति का प्लेन क्रैश: वीपी सौलोस चिलिमा सहित 10 लोगों की मौत

टेकऑफ के दौरान फिसला एयरक्राफ्ट
जानकारों की माने तो टेक ऑफ कर जा रहा प्लेन का बैलेंस अचानक से बिगड़ गया और पूरा प्लेन फिस गया। इसके बाद विमान में भीषण आग लग गई। आग का धुंआ कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था। हादसे की जानकारी होते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचा। आग इतना भयानक था कि रेस्क्यू टीम किसी को बचा ना सका। 18 लोगों की जली हुई बॉडी निकाई गई। 

Scroll to load tweet…

19 में से 18 की जान चली गई
पोखरा जा रहे विमान में कुल 19 यात्री सवार थे। 18 लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि दिन में करीब 11 बजे के आसपास टेकऑप के लिए उड़ान भरते समय प्लेन फिसलकर गिर गई। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने वाले यही सोच रहे होंगे कि कैसे पलभर में 18 जिंदगियां मौत के मुंह में समा गईं।