सार

अमेरिका में 15 लाख अवैध प्रवासियों को निकालने की तैयारी है, जिसमें लगभग 18 हजार भारतीय भी शामिल हैं। इन लोगों के पास वैध कागजात नहीं हैं और उन्हें बिना हिरासत में लिए देश से बाहर निकाला जाएगा। 

Illegal immigrants in USA: अमेरिका में ट्रंप शासन के आने के पहले ही बड़े लेवल पर वीजा विवाद छिड़ गया है। डोनाल्ड ट्रंप भी अवैध प्रवासन को मुद्दा बनाकर चुनावों में अमेरिकी वोटर्स को खूब लुभाया था। हालांकि, उनकी सरकार में शामिल कई मंत्री वीजा में ढील देने की बात कहकर मामले को गरमा दिया है। वैसे साल 2024 बीतने को है। डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति के रूप में अगले साल पदभार संभालेंगे। इसके पहले ही अमेरिका ने बड़े लेवल पर अवैध प्रवास करने वाले लोगों को बाहर निकालने की तैयारी कर चुका है। यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एंफोर्समेंट ने लाखों लोगों की सूची तैयारी की है जो अवैध रूप से वहां रह रहे हैं।

15 लाख लोग अमेरिका में अवैध ढंग से रह रहे

यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) की मानें तो अमेरिका में लगभग 15 लाख लोग चिंहित किए जा चुके हैं जो अवैध ढंग से रह रहे हैं। इनकी लिस्ट तैयार की जा चुकी है और देश से बाहर निकालने का बड़ा अभियान चलाया जाना है। आईसीई के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में रह रहे इन अवैध 15 लाख लोगों को बिना हिरासत में लिए देश से बाहर निकाला जाएगा।

कितने भारतीय इस लिस्ट में?

अमेरिका की आईसीई की लिस्ट में अवैध ढंग से रह रहे 15 लाख लोगों में करीब 18 हजार भारतीय भी हैं। इनके पास भी रहने के लिए कोई वैध कागजात नहीं है। आईसीई रिपोर्ट के अनुसार, 17940 भारतीयों की लिस्ट बनायी जा चुकी है। एक रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका में 7 लाख 25 हजार के आसपास अवैध प्रवासी भारतीय हैं।

अवैध ढंग से रहने वालों में तीसरे सबसे अधिक संख्या में भारतीय

एक रिसर्च के अनुसार, अमेरिका में अवैध ढंग से सबसे अधिक मैक्सिको के लोग रह रहे हैं। इसके बाद दूसरा नंबर अल सल्वाडोर के नागरिकों का है। तीसरे नंबर पर भारतीय हैं जो अमेरिका में अवैध ढंग से रह रहे हैं।

तीन साल में 90 हजार से अधिक भारतीयों को अवैध ढंग से एंट्री करते पकड़ा

अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने पिछले तीन सालों में 90 हजार से अधिक भारतीयों को बॉर्डर एरिया पर अवैध ढंग से पार करते हुए पकड़ा है। आए दिन अमेरिकी बॉर्डर्स पर भारतीय अवैध ढंग से एंट्री के प्रयास में पकड़े जाते हैं। हालांकि, काफी संख्या में इन अवैध प्रवासियों को अमेरिका चार्टर्ड विमानों से वापस भी भेज चुका है।

यह भी पढ़ें:

प्रोफेसर बनने का सपना था, PhD छोड़ अब एडल्ट कंटेंट बना रही, करोड़ों की कमाई