सार

ईरान और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते द्विपक्षीय संबंधों के बीच ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के एक अधिकारी की दक्षिणपूर्वी सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

 

तेहरान। आतंकवाद को लेकर ईरान और पाकिस्तान के रिश्ते बिगड़े हुए है। ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एयर स्ट्राइक किया है। ईरान की ओर से कहा गया है कि उसने आतंकी संगठन जैश उल-अदल के दो ठिकानों पर हमला किया है। उसने जैश उल-अदल के मुख्यालय को ड्रोन और मिसाइल से किए गए हमले में नष्ट कर दिया है।

इस बीच बुधवार को ईरान में एक और आतंकी हमला हो गया। ईरान के दक्षिणपूर्वी सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में आतंकियों ने ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (आईआरजीसी) के एक अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से दोनों देशों के रिश्ते और खराब हो सकते हैं।

ईरानी न्यूज एजेंसी आईआरएनए की रिपोर्ट के अनुसार घटना पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर हुई। अपराधियों की पहचान की जा रही है। उनकी तलाश जारी है। बता दें कि ईरान द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक से नाराज पाकिस्तान ने ईरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है। पाकिस्तान ने कहा है कि ईरान ने उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया और संप्रभुता को चोट पहुंचाया। इसके गंभीर नतीजे हो सकते हैं।

कर्नल होसैन अली जावदानफर की हुई हत्या

ईरान ने इस घटना को "आतंकवादी" हमला बताया है। इसमें एक आईआरजीसी अधिकारी की मौत हुई है। न्यूज एजेंसी ने अधिक जानकारी दिए बिना बताया कि कर्नल होसैन अली जावदानफर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हमलावरों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।

यह घटना ईरान द्वारा पाकिस्तान में ड्रोन और मिसाइल से किए गए हमले के एक दिन बाद हुई है। ईरान ने कहा है कि उसने सुन्नी आतंकी संगठन जैश उल-अदल के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया है। 2012 में इस गुट को तेहरान द्वारा "आतंकवादी" संगठन घोषित किया गया था। ईरान का आरोप है कि जैश उल-अदल ने उसके सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में कई हमले किए हैं।

यह भी पढ़ें- ईरानी एयर स्ट्राइक से तिलमिलाया पाकिस्तान, वापस बुलाया राजदूत, ईरान के राजदूत से बोला- नहीं आना

जैश उल-अदल ने सिस्तान-बलूचिस्तान में पुलिस स्टेशन पर हमला किया था, जिससे 11 ईरानी पुलिसकर्मी मारे गए थे। इसके अलावा भी कई हमलों की जिम्मेदारी इस आतंकी संगठन ने ली है।

यह भी पढ़ें- जानें क्या है जैश-अल-अदल, जिसके चलते ईरान ने पाकिस्तान में मचाई तबाही