सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन को लेकर इन दिनों नेपाल में बवाल मचा है। सरकार के विरोध में हजारों युवाओं ने संसद के बाहर प्रोटेस्ट किया। नेपाल के ताजा हालातों के बीच जानते हैं दुनिया के 10 सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के बारे में।
World Most Popular Social Media Platforms: नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन लगाने को लेकर युवाओं में खासी नाराजगी है। इसके चलते मंगलवार 8 सितंबर को भीड़ ने काठमांडू स्थित संसद भवन पर हमला बोल दिया। इस हिंसक विरोध-प्रदर्शन में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से ज्यादा घायल हैं। बता दें कि नेपाल सरकार ने रजिस्ट्रेशन न कराने वाले 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को बैन किया है। जानते हैं, दुनिया के 10 सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बारे में। आखिर किसने इन्हें बनाया और कौन है असली मालिक।
1. फेसबुक (Facebook)
मालिक - मार्क जुकरबर्ग
मंथली एक्टिव यूजर - 3.07 अरब
फेसबुक का नाम अब मेटा हो गया है। ये दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है, जिसके मंथली एक्टिव यूजर की संख्या अरबों में है। जुकरबर्ग फेसबुक के फाउंडर होने के साथ ही इसके चेयरमैन और सीईओ भी हैं। इसकी शुरुआत 4 फरवरी 2004 को जुकरबर्ग और उनके चार दोस्तों एडुआर्डो सेवरिन, एंड्रयू मैक्कलम, डस्टिन मोस्कोविट्ज़ और क्रिस ह्यूजेस ने मिलकर की थी। शुरुआत में इसका नाम 'द फेसबुक' था, जिसे बाद में फेसबुक कर दिया गया।
ये भी देखें : ये हैं दुनिया की 10 सबसे महंगी घड़ियां, इनकी कीमत में बन जाएंगी 'सैयारा' जैसी 54 फिल्में
2. यूट्यूब (YouTube)
मालिक - लैरी पेज, सर्गेइ ब्रिन
मंथली एक्टिव यूजर - 2.5 अरब
सोशल मीडिया में सबसे पॉपुलर वीडियो प्लेटफॉर्म, जो मंथली एक्टिव यूजर्स के मामले में दूसरे नंबर पर है। इसका स्वामित्व गूगल के पास है। गूगल ने नवंबर 2006 में यूट्यूब को 1.65 अरब डॉलर में खरीदा था। यूट्यूब की स्थापना 2005 में चाड हर्ले, जावेद करीम और स्टीव चेन ने मिलकर की थी, जो PayPal के एक्स एम्प्लाई थे।
3. इंस्टाग्राम (Instagram)
मालिक - मार्क जुकरबर्ग
मंथली एक्टिव यूजर - 2 अरब
मेटा के स्वामित्व वाला यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म विज़ुअल कंटेंट के लिए लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। इंस्टाग्राम की शुरुआत केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्राइगर ने मिलकर 6 अक्टूबर, 2010 को की थी। शुरुआत में ये महज एक फोटो शेयरिंग ऐप था। 2012 में फेसबुक यानी मेटा ने इसे करीब 1 अरब डॉलर में खरीद लिया।
4. व्हाट्सएप (WhatsApp)
मालिक - मार्क जुकरबर्ग
मंथली एक्टिव यूजर - 3 अरब
व्हाट्सएप की शुरुआत 2009 में यूक्रेन के जैन कूम और अमेरिका के ब्रायन एक्टन ने मिलकर की थी। बाद में एक और 'वेंचर कैपिटलिस्ट', जिम गोएट्ज भी इसमें शामिल हो गए। जेन कूम कंपनी के सीईओ हैं। फिर व्हाट्एसएप की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसे फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने 2014 में 19 अरब डॉलर में खरीद लिया। ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक तरह से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप है, जिसे दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाता है।
5. टिकटॉक (TikTok)
मालिक - झांग यिमिंग
मंथली एक्टिव यूजर - 2 अरब
शॉर्ट-फॉर्म वीडियो के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के फाउंडर चीनी इंटरनेट कंपनी बाइटडांस (ByteDance) के मालिक झांग यिमिंग (Zhang Yiming) हैं। झांग यिमिंग एक चाइनीज एंटरप्रेन्योर हैं, जिन्होंने 2012 में बीजिंग में बाइटडांस की स्थापना की थी। 2017 के बाद इसे चीन के बाहर लॉन्च किया गया था।
6. एक्स-ट्विटर (X/Twitter)
मालिक - एलन मस्क
मंथली एक्टिव यूजर - 1.5 अरब
इस माइक्रोब्लॉगिंग का यूज रियल-टाइम अपडेट के लिए किया जाता है। ट्विटर की स्थापना मार्च 2006 में जैक डोरसी, नूह ग्लास, बिज स्टोन और इवान विलियम्स ने मिलकर एक ग्रुप के रूप में की थी। बाद में इसे जुलाई 2006 में लॉन्च किया गया था। 2022 में दुनिया के सबसे अमीर श्ख्स एलन मस्क ने ने इसे 44 अरब डॉलर में खरीद लिया। इसके साथ ही इसका नाम ट्विटर से बदलकर X कर दिया।
7. लिंक्डइन (LinkedIn)
मालिक - बिल गेट्स (माइक्रोसॉफ्ट)
मंथली एक्टिव यूजर - 1 अरब
लिंक्डइन प्रोफेशनल नेटवर्किंग और बिजनेस कनेक्शन के लिए एक बड़ा मंच है। इसके फाउंडर रीड गैरेट हॉफमैन हैं, जो एक अमेरिकी इंटरनेट एन्टरप्रेन्योर और वेंचर कैपिटलिस्ट हैं। उन्होंने इसकी स्थापना 2002 में एक लिविंग रूम से की थी। बाद में इसे ऑफिशियली 5 मई 2003 को लॉन्च किया गया। दिसंबर 2016 में, माइक्रोसॉफ्ट ने 26.2 अरब डॉलर में लिंक्डइन का अधिग्रहण कर लिया।
8. टेलीग्राम (Telegram)
मालिक - पावेल ड्यूरोव
मंथली एक्टिव यूजर - 1 अरब
टेलीग्राम की स्थापना 2013 पावेल ड्यूरोव ने अपने भाई निकोलाई ड्यूरोव के साथ मिलकर की थी। पावेल ड्यूरोव ही मैसेजिंग ऐप के फाउंडर और वर्तमान सीईओ हैं। ड्यूरोव को 2023 में फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची में शामिल किया गया था, उनकी कुल संपत्ति 11.5 अरब डॉलर है। बता दें कि टेलीग्राम एक इन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप है, जो बड़े ग्रुप्स के लिए एक पॉपुलर ऑप्शन है।
9. स्नैपचैट (Snapchat)
मालिक - इवान स्पीगल और बॉब मर्फी
मंथली एक्टिव यूजर - 900 मिलियन
स्नैपचैट के फाउंडर इवान स्पीगल हैं, जिन्होंने बॉबी मर्फी और रेगी ब्राउन के साथ मिलकर 16 सितंबर, 2011 को इसकी नींव रखी। कंपनी की सबसे बड़ी हिस्सेदारी इवान स्पीगल और बॉबी मर्फी के पास है। इवान स्पीगल कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ हैं। अब इसका नाम स्नैपचैट इन्कॉर्पोरेशन कर दिया गया है।
10. पिनटेरेस्ट (Pinterest)
मालिक - बेन सिल्बरमैन
मंथली एक्टिव यूजर - 578 मिलियन
पिनटेरेस्ट एक विज़ुअल डिस्कवरी इंजन हैं, जहां यूजर आइडियाज और इन्स्पिरेशन खोजते हैं। बेन सिल्बरमैन (Ben Silbermann) पिनटेरेस्ट के को-फाउंडर और बोर्ड के अध्यक्ष हैं, जिन्होंने इवान शार्प और पॉल स्कियारा के साथ मिलकर 2010 में इसकी स्थापना की थी। सिल्बरमैन कंपनी के सबसे बड़े पर्सनल शेयरहोल्डर भी हैं।
ये भी देखें : Nepal Protest: नेपाल में क्यों भड़का विद्रोह, 7 सवाल-जवाब में जानें पूरा मामला?
