सार

पंजाब पुलिस की गिरफ्त से आने से बचकर अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) नेपाल भाग गया है। नेपाल में भारत के दूतावास ने सरकार से आग्रह किया है कि उसे किसी तीसरे देश जाने से रोका जाए।

काठमांडू। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को गिरफ्तार करने के लिए एक सप्ताह से अधिक समय से दर-दर की खाक छान रही पंजाब पुलिस को बड़ी नाकामी मिलने की खबर है। ऐसी सूचना मिली है कि अमृतपाल नेपाल भाग गया है। नेपाल से उसके किसी और देश भागने से रोकने के लिए भारत सरकार ने नेपाल सरकार से मदद मांगी है।

नेपाल में भारत के दूतावास ने वहां के इमिग्रेशन विभाग को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि अमृतपाल को नेपाल से किसी और देश जाने नहीं दिया जाए। नेपाल के इमिग्रेशन विभाग के निदेशक झलकराम अधिकारी ने कहा है कि काठमांडू में भारतीय दूतावास के अनुरोध के अनुसार अमृतपाल को 'वॉच लिस्ट' में रखा गया है। सबसे पहले दूतावास ने नेपाल सरकार से अमृतपाल को 'वॉच लिस्ट' में रखने का अनुरोध किया था और उसके डिटेल्स शेयर किए थे।

फर्जी पासपोर्ट की मदद से नेपाल से भाग सकता है अमृतपाल
झलकराम अधिकारी ने बताया कि भारत के दूतावास से चेतावनी दी गई है कि अमृतपाल फर्जी पासपोर्ट की मदद से नेपाल आया होगा। वह फर्जी पासपोर्ट की मदद से दूसरे देश के लिए उड़ान भर सकता है। वह नेपाल में कहीं छिपा हो सकता है। अमृतपाल के ठिकाने के बारे में किसी को जानकारी नहीं है। भारतीय दूतावास से मिले निवेदन के अनुसार हमने सभी संबंधित विभागों को सूचित कर दिया है।

यह भी पढ़ें- आपराधिक छवि वाले अतीक, मुख्तार, शहाबुद्दीन को ही क्यों नेता के रूप में पेश किया जाता? क्या आप प्रो.एचटी हसन, मोहम्मद जावेद, प्रो.जाबिर को जानते हैं?

18 मार्च से फरार है अमृतपाल
गौरतलब है कि अमृतपाल 18 मार्च से फरार है। पंजाब पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है। सूत्रों के अनुसार अमृतपाल के पास विभिन्न पहचान पर कई फर्जी पासपोर्ट हैं। गृह मंत्रालय ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को भारत-नेपाल सीमा पर हाईअलर्ट पर रहने का निर्देश दिया था ताकि अमृतपाल को नेपाल भागने से रोका जा सके।

यह भी पढ़ें- PM मोदी से मिली प्रमोद महाजन की 10 साल की नातिन, दिया अनोखा गिफ्ट, खूब की प्यारी बातें