ग्राउंड रिपोर्टः हमास के रॉकेटों ने कैसे तबाह की इजराइल की इमारतें और गाड़ियां

इजराइल और हमास के बीच लगातार युद्ध जारी है। इस बीच एशियानेट न्यूज नेटवर्क की टीम ने इजराइल पहुंचकर वहां की स्थितियों का जायजा लिया। तमाम जगहों पर हमास की ओर से गिराए गए मिसाइल और रॉकेट का कहर दिखाई दिया।

Share this Video

इजराइल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान एशियानेट सुवर्णा न्यूज के संपादक अजीत हनामक्कनवर युद्ध को इजरायल से कवर कर रहे हैं। युद्धक्षेत्र से रिपोर्टिंग करते हुए उन्होंने उन जगहों को भी दिखाया जहां पर मिसाइल और रॉकेट के निशान चीख-चीखकर आसमान से बरसाए गए कहर की गवाही दे रहे हैं। उन्होंने दिखाया कि किस तरह से कई बहुमंजिला इमारतों पर युद्ध का असर दिखाई दे रहा है। जन जीवन पूरी तरह से तबाह है और लोग डर के साए में रहने को मजबूर हैं। इमारतों के अलावा बाहर खड़ी गाड़ियां भी पूरी तरह से कबाड़ में तब्दील हो गई है। आलम यह है कि लोग घरों में रह रहे हैं तो सायरन की आवाज उन्हें डरने को लिए मजबूर कर रही है और बाहर निकल रहे हैं तो इन दृश्यों को देखकर वह बस युद्ध विराम को लेकर ही प्रार्थना कर रहे हैं। 

Related Video