सार

इमरान खान (Imran Khan) पर हुए हमले ने बेनजीर हत्याकांड की याद ताजा कर दी। बेनजीर की हत्या इसी तरह भीड़ के बीच की गई थी। पाकिस्तान में नेताओं की हत्या नई बात नहीं है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर हमला हुआ है। वह पाकिस्तान की वर्तमान सरकार के खिलाफ लॉन्ग मार्च निकाल रहे थे, इसी दौरान उनपर गोलियां चलाई गईं। इस घटना से बेनजीर हत्याकांड की याद आ गई। बेनजीर की हत्या इसी तरह भीड़ के बीच की गई थी। पाकिस्तान में नेताओं की हत्या नई बात नहीं है। बेनजीर भुट्टो, जुल्फिकार अली भुट्टो और लियाकत अली खान की हत्या कर दी गई थी।

आत्मघाती हमले में मारी गईं थी बेनजीर भुट्टो
27 दिसंबर 2007 को पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रहीं बेनजीर भुट्टो की हत्या आत्मघाती हमले में हुई थी। उसकी हत्या के गुनहगारों को सजा नहीं मिली है। बेनजीर पर बिलाल नाम के युवक ने सुसाइड अटैक किया था। वह रावलपिंडी में एक चुनावी रैली करने गईं थी। भाषण देने के बाद वह मंच से उतरकर अपनी कार की ओर बढ़ रहीं थी। बिलाल कार के पास बेनजीर का इंतजार कर रहा था। जैसे ही वह पास आईं बिलाल ने पहले उन्हें गोली मारी फिर खुद को उड़ा लिया। बेनजीर जुल्फिकार अली भुट्टो की बेटी थीं। जुल्फिकार की भी राजनीतिक हत्या हुई थी। 

मंच पर हुई थी लियाकत अली की हत्या
पाकिस्तान के अस्तित्व में आने के साथ ही राजनीतिक हत्या का सिलसिला शुरू हो गया था। पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान रावलपिंडी के कंपनी बाग में भाषण दे रहे थे। मंच पर ही उनकी हत्या कर दी गई थी। 

यह भी पढ़ें- उसी दिन फैसला कर लिया था कि इमरान खान को मारना है...पढ़ें पूर्व PM पर गोलियां चलाने वाले हमलावर का पहला बयान..

जुल्फीकार को दी गई थी फांसी 
जुल्फीकार अली भुट्टो पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक थे। सेना से उनकी ठन गई थी, इसकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी थी। जनरल जिया-उल-हक के मिलिटरी रुल के दौरान उन्हें फांसी दे दी गई थी। विमान हादसे में जिया-उल-हक की मौत हुई थी। इस घटना पर संदेह जताया जाता है कि यह हादसा नहीं था, जिया-उल-हक की हत्या हुई थी। पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ पर भी कई जानलेवा हमले हुए थे, लेकिन वह बच गए थे। 

यह भी पढ़ें- ऑटोमैटिक पिस्टल से दो हमलावरों ने इमरान खान पर चलाई गोली, सुरक्षाकर्मियों से बचने के लिए चुना था छोटा हथियार