सार

गृह मंत्री क्लेयर ओ'नील और इमीग्रेशन मंत्री एंड्रयू जाइल्स ने कहा कि फरवरी 2024 से सभी आवेदकों के लिए कोविड काल का वीजा जारी होना बंद हो जाएगा।

Australia Pandemic Visa: आस्ट्रेलिया ने कोविड-19 महामारी के दौरान पैनडेमिक वीजा को स्क्रैप करने का फैसला किया है। महामारी काल वीजा को फरवरी 2024 से जारी करना बंद कर दिया जाएगा। आस्ट्रेलियाई सरकार ने वीजा को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। गृह मंत्रालय और इमीग्रेशन मिनिस्ट्री ने संयुक्त बयान जारी कर जानकारी दी है।

क्या है पैनडेमिक वीजा?

दरअसल, आस्ट्रेलिया सरकार ने 2020 में उन इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को और इंटरनेशनल लेबर्स के लिए एक स्पेशल वीजा जारी किया गया था। महामारी इवेंट वीज़ा (उपवर्ग 408) को उनके दिया गया था जो महामारी की वजह से आस्ट्रेलिया में स्टूडेंट्स या इंटरनेशनल कामकार बार्डर्स सील होने की वजह से फंस गए थे। उनके लिए भी महामारी वीजा जारी किया गया था जो आस्ट्रेलिया में आकर श्रम करने को इच्छुक थे। हालांकि, महामारी खत्म होने के बाद भी आस्ट्रेलिया का यह स्पेशल वीजा एक्सपायर कर गया तो भी वहां 12 महीना अतिरिक्त रहने की अनुमति है। इस दौरान आस्ट्रेलिया से आना-जाना भी होता रहा।

गृह मंत्री क्लेयर ओ'नील और इमीग्रेशन मंत्री एंड्रयू जाइल्स ने कहा कि फरवरी 2024 से सभी आवेदकों के लिए कोविड काल का वीजा जारी होना बंद हो जाएगा। इससे हमारी वीज़ा प्रणाली को निश्चितता मिलेगी क्योंकि वीज़ा के संचालन को रोकने वाली परिस्थितियां अब मौजूद नहीं हैं। जाइल्स ने एक बयान में कहा, "महामारी के दौरान महामारी इवेंट वीज़ा ऑस्ट्रेलिया की वीज़ा प्रणाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था। अस्थायी वीज़ा पर कई लोगों ने इस अवधि के दौरान ऑस्ट्रेलिया की मदद की।"

चरणबद्ध तरीके से समाप्त किया जाएगा कोविड-एरा वीजा

आस्ट्रेलिया सरकार ने कहा कि कोविड-ईयर वीज़ा को चरणबद्ध तरीके से समाप्त किया जा रहा है। वीज़ा धारक अपने वर्तमान वीज़ा की अवधि समाप्त होने तक वैध बने रहेंगे। इसे छह महीने तक बढ़ाने के लिए करीब AUD405 (लगभग 21,700) भुगतान करना होगा। लेकिन फरवरी 2024 से सभी आवेदकों के लिए वीजा बंद हो जाएगा क्योंकि यह पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:

एक देश-एक चुनाव के लिए HLC मेंबर्स का ऐलान: अमित शाह से लेकर सुभाष कश्यप तक बनाए गए सदस्य