सार
कोटा आंदोलन और बाद में हसीना सरकार के खिलाफ हुए आंदोलन के हिंसात्मक होने के बाद बढ़े दबाव में शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। आंदोलनकारियों के प्रधानमंत्री आवास पर धावा बोलने के बाद शेख हसीना ने देश छोड़ दिया था।
Sheikh Hasina Advisor arrested: बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के एडवाइजर को ढाका में अरेस्ट कर लिया गया है। वह कथित तौर पर देश छोड़ने की फिराक में थे। जलमार्ग के जरिए कहीं जाने की तैयारी के दौरान पूर्व पीएम के सलाहकार को अरेस्ट कर लिया गया। सलमान एफ.रहमान, पूर्व पीएम शेख हसीना के 15 साल से अधिक समय से इन्वेस्टमेंट एडवाइजर हैं। अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस के शपथ लेने के बाद यह पहली राजनैतिक गिरफ्तारी है।
15 साल की हसीना सरकार का हो चुका है अंत
छात्रों के कोटा आंदोलन और फिर उसके बाद शेख हसीना सरकार के खिलाफ शुरू हुआ आंदोलन उनके इस्तीफा और देश छोड़ने के बाद शांत हुआ। सेना के हस्तक्षेप के बाद देश में अंतरिम सरकार का गठन किया गया। शेख हसीना सरकार के खिलाफ देशभर में हुए विरोध प्रदर्शनों में 450 से अधिक लोग मारे गए हैं। मरने वालों में दर्जनों पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। आंदोलनकारियों के प्रधानमंत्री आवास पर धावा बोलने के बाद शेख हसीना ने देश छोड़ दिया था।
अंतरिम सरकार के प्रमुख के तौर पर मुहम्मद यूनुस ने शपथ लेने के साथ उनके नेतृत्व में 16 सदस्यीय सलाहकार परिषद का गठन किया गया है। परिषद में दो प्रदर्शनकारी छात्रों नाहिद इस्लाम और आसिफ महमूद को भी सदस्य बनाया गया है।
हसीना पर पहला लीगल एक्शन
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के 8 अगस्त को अंतरिम सरकार का प्रमुख बनने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ पहला लीगल एक्शन लिया गया है। ढाका के मोहम्मदपुर एरिया में 19 जुलाई को पुलिस गोलीबारी में लोकल ग्रॉसरी स्टोर के प्रोपराइटर अबू सईद की मौत हो गई थी। अंतरिम सरकार बनने के बाद इस मामले में शेख हसीना सहित 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में शेख हसीना के साथ अन्य कई हाई प्रोफाइल नामों को आरोपियों में शामिल किया गया है। पूर्व पीएम के अलावा, आवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादिर, पूर्व गृह मंत्री असदुज़्ज़मान खान कामा, पूर्व आईजी चौधरी अब्दुल्ला अल मामून, पूर्व डीबी चीफ हारुनूर राशिद, पूर्व डीएमपी कमिश्नर हबीबुर रहमान, पूर्व डीएमपी ज्वाइंट कमिश्नर बिप्लब कुमार सरकार को भी आरोपी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें:
बांग्लादेश में छात्र क्रांति से गिरी सरकार, नोबेल विजेता ने की छात्रों की तारीफ