6 Soldiers Killed In Blast In Pakistan's Khyber Pakhtunkhwa: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को एक बड़ा धमाका हुआ। सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाकर किए गए इस आईईडी विस्फोट में एक कैप्टन सहित छह सैनिकों की मौत हो गई।
6 Soldiers Killed In Blast In Pakistan's Khyber Pakhtunkhwa: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को सुरक्षा बलों के काफिले पर हमला हुआ। इस हमले में एक कैप्टन समेत कम से कम छह सैनिकों की मौत हो गई। सेना की मीडिया शाखा ने बताया कि यह हमला अफगानिस्तान की सीमा से लगे कुर्रम जिले के सुल्तानी इलाके में हुआ। हमले के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें सात आतंकियों को मार गिराया गया। बताया गया कि जब सेना का काफिला इलाके से गुजर रहा था, तभी आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान डोगर इलाके के पास एक आईईडी विस्फोट हुआ, जिससे भारी नुकसान हुआ और कई जवान शहीद हो गए।
आतंकियों ने सेना के काफिले को निशाना बनाते हुए किया बड़ा हमला
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को आतंकियों ने सेना के काफिले को निशाना बनाते हुए बड़ा हमला किया। अफगानिस्तान की सीमा से लगे अशांत कुर्रम कबायली जिले के सुल्तानी इलाके में हुए इस हमले में एक अधिकारी और पांच सैनिकों की मौत हो गई। यह जानकारी पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने दी है। ISPR के अनुसार, जब सेना का काफिला इलाके से गुजर रहा था, तभी आतंकियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान डोगर के पास एक आईईडी विस्फोट हुआ, जिससे काफिले को भारी नुकसान पहुंचा। विस्फोट में एक कैप्टन सहित छह सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और आतंकियों की तलाश में तलाशी अभियान शुरू किया गया। सेना की जवाबी कार्रवाई में सात आतंकियों को मार गिराया गया।
यह भी पढ़ें: रूस अब मचाएगा समंदर में तबाही, क्यों दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार है 'पोसाइडन'
