सार
अमेरिका के अलबामा शहर के रहने वाले सैम मेसीना ने बताया कि जब उन्होंने अपनी छींक रोकने की कोशिश को, तो उन्हें और भी तेज छींक आई और उससे उनके ब्रेन की नसें फट गईं।
वॉशिंगटन: अमेरिका का एक शख्स बार-बार आ रही छींक से इतना परेशान हो गया कि उसने जबर्दस्ती छींक रोकने की कोशिश की। इसके चलते उसे इतनी तेज छींक आई कि उसके दिमाग की नसें फट गईं। इतना ही नहीं उसके ब्रेन में खून बहने लगा। इस घटना के बाद लगा कि अब उसका बच पाना नामुमकिन है, लेकिनडॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली। जान बचाने लिए इस शख्स की तीन सर्जरी करनी पड़ी, तब जाकर उसकी जान बच पाई।
अमेरिका के अलबामा शहर के रहने वाले 26 वर्षीय सैम मेसीना (Sam Messina) ने बताया कि वे बिस्तर पर लेटे हुए थे, तो उन्हें बार-बार छींक आ रही थी। इसके चलते उन्होंने छींक रोकने की कोशिश की, लेकिन अचानक उन्हें काफी तेज छींक आई और ब्रेन की नसें फट गईं। और फिर नाक से खून की धार बहने लगी। उन्होंने कहा, "मुझे दौरा भी पड़ा और मैं बेहोश हो गया। उस वक्त मुझे मर जाना चाहिए था लेकिन भगवान का शुक्र है कि मैं जिंदा बच गया।"
मेसीना के ब्रेन से बह रहा था खून
मेसीना ने बताया कि बेहोश होने से पहले उन्होंने अपनी मां को फोन किया। इसके बाद उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को इस बारे में बताया। वे उन्हें अस्पताल ले गए।जब डॉक्टरों ने मुझे देखा तो मेरे ब्रेन से खून बह रहा था। उस अस्पताल में इस तरह के इलाज की सुविधा नहीं थी, इसलिए इमरजेंसी में दूसरे अस्पताल भेजा गया, जहां एक हफ्ते में मेरी तीन बार सर्जरी हुई।
मेसीना ने आगे कहा कि मेरे सिर मे 27 टांके लगे और मुझे महीनेभर अस्पताल के आईसीयू में रहना पड़ा, तब जाकर हालत में सुधार हुआ। हालांकि, मैं अभी भी पूरी तरह स्वस्थ्य नहीं हूं। कभी कभी चक्कर आ जाता है।
आर्टिरियोवेनस मेलफॉर्मेशन का शिकार
डॉक्टरों के मुताबिक,मेसीना आर्टिरियोवेनस मेलफॉर्मेशन (arteriovenous malformation) नामक एक बीमारी के साथ पैदा हुए थे। इसमें जब दिमाग में नसों को जोड़ने वाली ब्लड वेसल (blood vessels ) उलझ जाती हैं या उनमें असामान्य कनेक्शन बन जाता है तो उससे खून का थक्का बन जाता है। डॉक्टरों के बताया कि जब मेसीना को तेज छींक आई तो उनकी इसी थक्के में विस्फोट हुआ और नसें फट गईं। उन्होंने बताया कि यह जानलेवा होता है। इससे आपकी मौत तक हो सकती है।
जानलेवा हो सकता है छींक रोकना
ऐसे में अगर आप भी छींक रोकने की कोशिश करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। ऐसा करना आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। इसके अलावा इससे आप आप बहरे हो सकते हैं और आपके दिमाग की नसें भी फट सकती हैं। इसलिए आपको कभी भी छींक आए, तो उसे रोकने से बचें।