सार
इंग्लैंड की रहने वाली 22 साल की मिली एवरलेट मॉडलिंग छोड़कर लॉरी चला रही हैं। मिली फिलहाल हैवी व्हीकल चलाने की ट्रेनिंग ले रही हैं।
लंदन: किसी को देखकर आप इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि उसे क्या पसंद होगा और क्या नहीं। जैसा कि इंग्लैंड की रहने वाली 22 साल की मिली एवरलेट को देख आप यह अंदाजा नहीं लगा सकते कि उन्हें भारी-भरकम गाड़ियां चलाने का शौक होगा। हैरान करने वाली बात यह है कि मिली 22 साल की उम्र में वे कुछ स्थानीय ब्यूटी कॉन्टेस्ट भी जीत चुकी हैं और मिस इंग्लैंड की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं।
बता दें मिली एवरलेट इंग्लैंड के लिंकनशायर में रहती हैं। वह देखने में बेहद खूबसूरत और नाजुक सी हसीना लगती हैं। बावजूद इसके उन्होंने मॉडलिंग जैसा शोबिज करियर चुनने के बजाय लॉरी ड्राइवर बनना पसंद किया।
44 टन की लॉरी चलाती हैं मिली एवरलेट
मिली फिलहाल हैवी व्हीकल चलाने की ट्रेनिंग ले रही हैं। जानकारी के मुताबिक पतली-दुबली दिखने में वाली मिली 44 टन की लॉरी को आसानी से ड्राइव कर लेती हैं। बता दें कि इस वक्त सिर्फ 2 फीसदी महिलाएं ही ऐसी हैं, जो HGV यानि हैवी व्हीकल चलाती हैं।
मिली कर चुकी हैं मॉडलिंग
रिपोर्ट के मुतबिक मिली की मां और बहन दोनों ही मॉडलिंग के क्षेत्र में काम कर चुकी हैं। वहीं,मिली खुद भी मॉडल रह चुकी हैं, लेकिन उनकी दिलचस्पी हैवी व्हीकल चलाने में ज्यादा है। वह अक्सर ड्राइविंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, ताकि लोगों को पता चल सके कि महिलाएं ऐसे काम भी आसानी से कर सकती हैं।
कोरोना काल में मिली हैवी व्हीकल चलाने की प्रेरणा
मिली का कहना है कि उन्हें लॉरी और ट्रक चलाने की प्रेरणा कोरोना काल के दौरान मिली। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब देश में ट्रक डाइवर्स की कमी हो गई थी, तो उन्होंने लॉरी चलाने का फैसला किया।
फिलहाल खेतों में चलाती हैं लॉरी
गौरतलब है कि आमतौर पर माना जाता है कि ये प्रोफेशन अधेड़ उम्र के मर्दों के लिए है, लेकिन महिलाओं के लॉरी न चलाने की कोई वजह नहीं है। वे इसे आसानी से चला सकती हैं। मिली खुद एक किसान परिवार से आती हैं और उनके माता-पिता कृषि के क्षेत्र में काम करते हैं। फिलहाल वे खेतों में लॉरी और ट्रक ड्राइव करके काम करती हैं। उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द इसे रोड पर भी दौड़ाएंगी।