सार
भारत और कनाडा के बीच जारी तनाव के बीच कनाडा ने भारत में रहने वाले अपने नागरिकों को फिर से सचेत किया है। कनाडा ने पहले जारी एडवाइजरी को अपडेट किया और कहा कि सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।
India Canada Row. भारत और कनाडा के बीच तनाव जारी है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के आधारहीन आरोपों के बाद से ही दोनों देशों के संबंधों में खटास आई। कनाडा ने भारत में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए जारी एडवाइजरी अपडेट की है और उन्हें सचेत रहने के लिए कहा है। वहीं भारत ने भी इससे पहले कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों और स्टूडेंट्स के लिए एडवाइजरी जारी की थी। भारत ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए कनाडा के वीजा को भी अस्थाई तौर पर रद्द कर दिया है।
कनाडा ने क्यों अपडेट की एडवाइजरी
कनाडा सरकार ने सोशल मीडिया पर पर कनाडा के खिलाफ गुस्से को देखते हुए एडवाइजरी को अपडेट किया है। सरकार ने सभी कनाडाई नागरिकों से ज्यादा सतर्क रहने के लिए कहा है। भारत और कनाडा के बीच संबंधों में तनाव की शुरूआत तब हुई, जब पीएम ट्रूडो ने कहा कि खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार का हाथ है। इसके साथ ही कनाडा ने एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया। इसके बाद भारत ने भी कनाडा हाई कमिश्नर को देश से निष्कासित कर दिया।
श्रीलंका के विदेश मंत्री ने कनाडा को लेकर क्या कहा
भारत-कनाडा विवाद पर श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा कि कुछ आतंकवादियों को कनाडा में सुरक्षित ठिकाना मिल गया है। कनाडाई पीएम के पास कोई सबूत नहीं है, इसके बावजूद अपमानजनक आरोप लगाने का यह तरीका गलत है। उन्होंने श्रीलंका के लिए भी ऐसा किया है। वे कह चुके हैं कि श्रीलंका में नरसंहार हुआ है। यह भयानक और सरासर झूठ है। हर कोई जानता है कि हमारे देश में कोई नरसंहार नहीं हुआ। मुझे आश्चर्य नहीं है कि कभी-कभी पीएम ट्रूडो अपमानजनक और अप्रमाणित आरोपों के साथ सामने आते हैं।
यह भी पढ़ें