सार

ब्राजील से ईराक जा रहा कैटल शिप साउथ अफ्रीका के केपटाउन स्थित एक पोर्ट पर आकर लग गया है। शिप में कुछ जानवरों के मर जाने से तेज बदबू फैल रही है जिससे समुद्र किनारे जाने वालों का बैठना मुश्किल हो गया है। 

केपटाउन (दक्षिण अफ्रीका)। साउथ अफ्रीका के केपटाउनवासी इन दिनों काफी परेशानी से गुजर रहे हैं। ब्राजील से ईराक जा रहा एक पशु वाहक जहाज केपटाउन पहुंचा है। यहां जहा एक पोर्ट पर खड़ा है। जहाज में काफी संख्या में पशु लोड होने के कारण बदबू फैल गई है। 

19 हजार पशु ले जाए जा रहे ब्राजील से ईराक
ब्राजील से 19 हजार पशु इराक ले जाए जा रहे हैं। जानवरों को शिप में भरकर ले जाया जा रहा है। जहाज के लंबी दूरी तय करने के दौरान कुछ देर रेस्ट के लिए केपटाउन स्थित बंदरगाह पर लगा दिया गया है। बंदरगाह पर लगा बड़ा मालवाहक जहाज चर्चा का विषय भी बना है।

पढ़ें बदबू सूंघने के पैसे तो कहीं भीख में मोटी रकम,दुनिया के 8 अजीबोगरीब JOB

बंदरगाह के पास सांस लेना भी दूभर
केपटाउन को दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर माना जाता है। लगातार 7 सालों से सबसे खूबसूरत शहर माना जाता है। लेकिन इन दिनों यहां बदबू फैलने से लोग परेशान हैं। पोर्ट के आसपास रहने वाले लोग को रास्तों पर निकलना मुश्किल हो गया है। ऑफिस-स्कूल जाने वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है 

कई जानवरों की मौत से फैली बदबू
बंदरगाह पर खड़े शिप में कई सारे जानवर भरे हुए है। समस्या की बात ये है कि उनमें करीब 7-8 जानवरों की मौत हो गई है। इस कारण बदबू फैल रही है। वहीं कुछ ऐसे जानवर भी हैं जो गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं। ऐसे में उनसे बदबू आ रही है। शिकायत पर एक टीम को जहाज पर पशुओं के इलाज के लिए भेजा गया है। जबकि मृत जानवरों को डिस्पोज किया जा रहा है।