सार
संदेशखाली मामले में सीबीआई की ओर से ईमेल आईडी बनाई गई है। मामले में सीबीआई ने सदेशखाली पीड़ितों से कहा है कि यदि किसी को भी उत्पीड़न, जमीन कब्जा आदि संबंधित कोई भी शिकायत हो तो ईमेल पर कर सकता है।
नेशनल डेस्क। संदेशखाली मामले में सीबीआई की ओर से जांच तेज कर दी गई है। वहीं सीबीआई ने संदेशखाली प्रकरण में नई पहल करते हुए एक ईमेल आईडी बनाई है। सीबीई आने संदेशखाली पीड़ित महिलाओं से कहा है कि वह बिना डरें ईमेल आईडी पर अपनी शिकायत कर सकती है। सीबीआई ने कहा है कि उत्पीड़न, जमीन कब्जा, मारपीट आदि किसी भी तरह की शिकायत घर बैठे ईमेल आईडी पर भेज दें। सीबीआई की ओर से तुरंत एक्शन लिया जाएगा। पीड़ित अपनी शिकायत sandeshkhali@cbi.gov.in पर भेज सकते हैं।
हाल ही में सीबीआई को सौंपी गई जांच
संदेशखाली केस में हाल ही में कोलकाता हाईकोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंपी है। हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद निर्णय लिया था कि बंगाल के संदेशखाली में जबरन वसूली, जमीन हड़पने और महिलाओं से यौन उत्पीड़न के आरोपों मामला गंभीर है और अब इसकी जांच सीबीआई करेगी। इसे लेकर अब सीबीआई ने ईमेल आईडी जारी की जिसपर पीड़ितों से खुलकर अपनी शिकायत करने की बात कही है।
पढ़ें संदेशखाली मामले में कोलकाता हाईकोर्ट का आदेश, महिलाओं से उत्पीड़न और वसूली की जांच अब सीबीआई करेगी
सीबीआई ने कहा- दबंगों से मिलेगा छुटकारा
सीबीआई ने कहा है कि जमीन कब्जा का मामला हो या महिलाओं के उत्पीड़न का किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। सीबीआई की ईमेल आईडी पर शिकायत करें। मामले में कार्रवाई की जाएगी। दबंगों की धमकी और उत्पीड़न से छुटकारा दिलाया जाएगा।
संदेशखाली मामले में टीएमसी नेता समेत 18 गिरफ्तार
संदेशखाली मामले में TMC नेता शेख शाहजहां और उसके दो साथी शिबू हाजरा और उत्तम सरदार को महिलाओं से गैंगरेप, उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मामले में कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।