सार

दुनिया के सबसे भयानक जंगलों में से एक अमेजन फॉरेस्ट (Amazon Forest) में 40 दिनों तक जिंदा रहना किसी चमत्कार से कम नहीं है। उस पर से यह सिर्फ बच्चे हों तो और भी बड़ी बात है।

Colombia Amazon Forest. बीते 1 मई को लैटिन अमेरिकी देश कोलंबिया में एक विमान हादसा हुआ। उस विमान में कुल 7 लोग सवार थे, जिसमें से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 बच्चे लापता हो गए। यह विमान घने और भयानक जंगल में क्रैश हुआ था, जिसके बाद लापता बच्चों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि चारों बच्चे जिंदा मिलेंगे।

40 दिन बाद कोलंबिया के जंगल में जिंदा मिले बच्चे

प्लेन क्रैश के 40 दिनों के बाद बचाव दल को सभी 4 बच्चे जिंदा मिले हैं। आश्चर्य की बात है कि इनमें से एक बच्चे की उम्र महज 12 महीने है। प्लेन दुर्घटना में 3 वयस्क लोग मारे गए थे। जबकि 13 साल, 9 साल, 4 साल और 1 साल का एक बच्चा मिसिंग था। 5 सप्ताह के बाद बचाव दल को यह सभी बच्चे जीवित मिले हैं। इसकी खबर परिवार के बाकी सदस्यों को मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

 

 

कोलंबिया की सेना ने शेयर की चार बच्चों की तस्वीरें

चारों बच्चों को सही सलामत बरामद करने के बाद कोलंबिया की सेना ने ट्वीटर पर बच्चों के साथ बचाव दल की तस्वीरें शेयर की हैं। रेस्क्यू टीम 40 दिनों से जंगल की खाक छान रही थी और अंततः उन्हें घने और भयानक जंगल में कामयाबी मिली। कोलंबियाई प्रेसीडेंट ने कहा कि बच्चे 40 दिनों तक जीवित रहे और वे बहुत कमजोर हो चुके हैं। डॉक्टर्स की टीम लगातार निगरानी कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो जंगल की वनस्पतियों से बने स्थानों पर वे रहते थे और वनस्पतियों को खाकर ही जीवित रहे।

कैसे हुआ था कोलंबिया में विमान हादसा

बीते 1 मई को सेसना 206 मॉडल का विमान उड़ान पर था और उस पर एक परिवार के 7 लोग सवार थे। विमान ने अमेजन प्रांत के अरराकुआरा से उड़ान भरी थी। ग्वाविया प्रांत के शहर सेन जोस डेल जा रहा था, बीच रास्ते में ही घने जंगल के बीच यह विमान क्रैश हो गया, जिसमें विमान सवार 3 वयस्कों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

अमेरिका के परमाणु हथियारों की खुफिया जानकारी चुरा ले गए थे डोनाल्ड ट्रम्प, अब बढ़ती जा रही परेशानी, जाना पड़ सकता है जेल