सार

कोविड क्वारंटीन सेंटर भेजे जा रहे लोग कोरोना संक्रमित थे या कोविड रोगियों के संपर्क में आए थे इसका भी खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन पिछले दो दिनों में गुइझोउ में 900 से अधिक नए कोविड पॉजिटिव केस आए हैं। छह मिलियन की आबादी वाले गुइयांग को सितंबर में लॉक कर दिया गया था।

बीजिंग। चीन के गुइझोऊ प्रांत में बड़ा हादसा हो गया। कोरोना क्वारंटीन सेंटर जा रही एक बस के पलटने से 27 लोगों की मौत हो गई है। यह सड़क दुर्घटना दक्षिण-पश्चिम चीन में हुई है। इस हादसे में 20 से अधिक लोग घायल भी हो गए हैं। हादसे की वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया है। संदू काउंटी पुलिस ने बताया कि रोड एक्सीडेंट ग्रामीण गुइझोऊ प्रांत के एक हाइवे पर हुआ। बस में 47 से अधिक लोग सवार थे। घटनास्थल पर कियानान प्रांत के इमरजेंसी रिस्पांस वर्कर्स को भेजा गया है।

क्या कहा गुइझोऊ सरकार ने?

चीन के गुइझोउ प्रांतीय सरकार ने रविवार को हुई इस सड़क दुर्घटना की पुष्टि की है। सरकार ने बयान जारी कर बताया कि बस प्रांतीय राजधानी से कोविड-19 क्वारंटीन सेंटर जा रही थी। उसमें 47 लोग सवार थे। दिन के करीब 2.40 बजे बस का एक्सीडेंट हो गया। सरकार ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतकों के शवों को आवश्यक प्रक्रिया के बाद परिजन को सौंपा जा रहा है।

एक्सीडेंट की वजह की हो रही है जांच

बस एक्सीडेंट की वजहों का पता अभी तक नहीं लग सका है। सरकार ने दावा किया है कि इस एक्सीडेंट की जांच की जा रही है। उन वजहों को चिहिंत करने की कोशिश की जा रही है जिसकी वजह से एक्सीडेंट हुआ।

गुइझोऊ में अचानक से कोरोना केस में बढ़ोत्तरी

कोविड क्वारंटीन सेंटर भेजे जा रहे लोग कोरोना संक्रमित थे या कोविड रोगियों के संपर्क में आए थे इसका भी खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन पिछले दो दिनों में गुइझोउ में 900 से अधिक नए कोविड पॉजिटिव केस आए हैं। छह मिलियन की आबादी वाले गुइयांग को सितंबर में लॉक कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें:

Chandigarh यूनिवर्सिटी ने किया दूसरी लड़कियों के न्यूड वीडियो बनाए जाने से इनकार, कैंपस में भारी विरोध शुरू

चंडीगढ़ MMS Case में NCW ने डीजीपी को दिया FIR का निर्देश,लड़कियों को मिलेगी सिक्योरिटी, काउंसलिंग भी होगी

ताइवान में सुनामी की चेतावनी, 7.2 तीव्रता के साथ हिली धरती, लगातार दूसरे दिन भूकंप के तेज झटके

पूर्वी लद्दाख में 3 किलोमीटर पीछे हटी चीनी सेना, गोगरा हॉट स्प्रिंग्स में ड्रैगन ने कर लिया था बड़ा निर्माण