DRC में खनन मंत्री को ले जा रहा विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में आग लग गई, लेकिन मंत्री समेत सभी 20 यात्री सुरक्षित हैं। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

किंशासा: डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (DRC) में एक एम्ब्रेयर ERJ-145 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलने के बाद विमान में आग लग गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह एक चार्टर्ड विमान था जिसमें देश के खनन मंत्री लुईस वाटुम कबांबा और उनकी टीम यात्रा कर रही थी। यह घटना कोबाल्ट खदान की यात्रा के दौरान हुई। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई और मंत्री व उनकी टीम सुरक्षित है। आग विमान के पिछले हिस्से में लगी थी। 

आग फैलने से कुछ ही पल पहले सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। कांगो के बीपीईए ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। कबांबा के प्रवक्ता ने स्थानीय मीडिया को बताया कि विमान में आग लगने की घटना में मंत्री और 20 लोगों की टीम बिना किसी चोट के बच गई। अधिकारियों ने यह भी बताया कि मंत्री और उनकी टीम उस जगह जा रही थी, जहां एक खदान में पुल गिरने से 32 लोगों की मौत हो गई थी।