Donald Trump Tariffs USA: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों पर ज्यादा टैरिफ लागू किया है, जिसके चलते अरबों डॉलर का राजस्व यूएसए को प्राप्त हुआ है। इस बात की जानकारी ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दी है।
America Traiff Benefits: अमेरिका टैरिफ वाले मुद्दे को लेकर इस वक्त दुनिया के सभी देशों की निगाहों में बना हुआ है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ने सभी देशों पर कुछ न कुछ टैरिफ लागू किया है, लेकिन भारत से अलग ही दुश्मनी उनकी तरफ से नजर आ रही है। कई देशों पर टैरिफ लागू करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। इस बात की जानकारी उन्होंने रात के 12 बजे ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग देशों पर जो टैरिफ लागू किया गए हैं, उसके चलते अरबों डॉलर देश में आ रहे हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, "आधी रात हो गई!!! अरबों डॉलर के टैरिफ अब अमेरिका में आ रहे हैं!" सीएनएन के मुताबिक ट्रंप प्रशासन पहले से ही जो बढ़े हुए टैरिफ पर खुशी जताई है। उन्होंने टैक्स रेवेन्यू में 100 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की वृद्धि देखी गई है, वो भी किसी आर्थिक नुकसान और मंदी के, जिन चीजों को लेकर कुछ अर्थशास्त्रियों काफी ज्यादा डरे हुए थे।
ये भी पढ़ें- भारत पर 50% टैरिफ क्यों? चीन के साथ दोस्ती का ढोंग कर रहे ट्रंप को एक अमेरिकी ने किया एक्सपोज
चीन-भारत टैरिफ पर खुलकर बोले सलाहकार पीटर नवारो
इसके अलावा व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने कहा कि भारत की तरह चीनी सामानों पर भी अमेरिका ने 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगा हुआ है, लेकिन उनके पीछे की वजह बिल्कुल अलग है। गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए नवारो ने कहा," जैसा कि बॉस कहते हैं, देखते हैं क्या होता है। ध्यान रखें कि हमने चीन पर पहले ही 50 प्रतिशत से अधिक टैरिफ लगा रखा है। हमने चीन पर 50 प्रतिशत से अधिक टैरिफ लगा रखा है, इसलिए हम उस बिंदु तक नहीं पहुंचना चाहते जहां हम वास्तव में खुद को नुकसान पहुंचाएं और मुझे लगता है कि मैंने इसका वास्तव में अच्छा जवाब दिया है।,
ये भी पढ़ें- बलूचिस्तान में इंटरनेट सेवाएं बंद, पाकिस्तान को जानिए किस बात का सता रहा है डर
शुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा का उठाया मुद्दा
इसके अलावा पीटर नवारो ने कहा, "आइए पहले भारत के टैरिफ के बारे में बात करते हैं, जो आज 50 प्रतिशत तक बढ़ गया है। यह समझना महत्वपूर्ण है कि भारतीय टैरिफ के पीछे का तर्क पारस्परिक टैरिफ से बहुत अलग है। यह रूसी तेल खरीदना बंद करने के भारत के स्पष्ट इनकार से जुड़ा एक शुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दा था।,"
