Donald Trump Praises PM Modi: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में इजरायल और हमास के बीच करीब दो साल से जारी युद्ध को रोकने के लिए हुए युद्धविराम के बाद मिस्र में विश्व नेताओं के सम्मेलन में भाषण दिया। अपने संबोधन में ट्रंप ने भारत की जमकर तारीफ की।

Donald Trump Praises PM Modi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में इजरायल और हमास के बीच करीब दो साल से जारी युद्ध को रोकने के लिए बने युद्धविराम के बाद मिस्र के शर्म अल-शेख में आयोजित विश्व नेताओं के सम्मेलन में भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब तारीफ की। सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "भारत एक महान देश है, जिसका नेतृत्व मेरे बहुत अच्छे दोस्त कर रहे हैं कर रहे हैं।" 

पीएम मोदी को बताया अच्छा दोस्त

इस दौरान अपने पीछे खड़े पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर इशारा करते हुए ट्रंप ने कहा, "भारत महान देश है और मेरे बहुत अच्छे मित्र इसका नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने शानदार काम किया है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान और भारत साथ मिलकर बहुत अच्छे से रहेंगे।" इसके पहले, ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की तारीफ की और शरीफ को भाषण देने के लिए बुलाया। शरीफ ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के लगातार प्रयासों से पश्चिम एशिया में शांति बनी है।

Scroll to load tweet…

सात विवाद सुलझाने का किया दावा 

 ट्रंप ने अब तक दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सात विवाद सुलझाए हैं। अब उन्होंने इसमें इजराइल-गाजा विवाद को जोड़कर यह संख्या आठ कर दी है। ट्रंप ने 10 मई को सोशल मीडिया पर बताया था कि अमेरिका की मदद से भारत और पाकिस्तान ने संघर्ष विराम मान लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कई बार यह दावा किया कि उन्होंने दोनों देशों के बीच संघर्ष खत्म करने में मदद की है। हालांकि भारत ने हर बार कहा है कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष खत्म करने का निर्णय सेनाओं के प्रमुखों की सीधी बातचीत के बाद लिया गया था।

यह भी पढ़ें: ट्रंप की पहल पर गाजा में हुआ समझौता, बंधक रिहा और इजरायली सेना की हुई वापसी, अब आगे क्या?