Gaza War: पिछले सप्ताह इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम और बंधक समझौता होने के बावजूद गाजा में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसी स्थिति में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को कड़ी चेतावनी दी है।
Gaza War: पिछले सप्ताह इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम और बंधक समझौता हुआ। इसके बाद खबरें आईं कि हमास ने उन लोगों को सरेआम मौत के घाट उतारना शुरू कर दिया है, जिन पर इजरायल से संबंध का संदेह है। बताया जा रहा है कि अब तक कई फिलिस्तीनियों की मौतें हुई हैं। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ी चेतावनी दी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनी
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि अगर गाजा में आम लोगों की हत्या जारी रही, तो अमेरिका के पास विकल्प सीमित हो जाएगा और उन्हें गाजा में घुसकर हमास के लड़ाकों को निशाना बनाना पड़ेगा। राष्ट्रपति ट्रंप की यह कड़ी चेतावनी ऐसे समय में आई है, जब पिछले सप्ताह इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम और बंधक समझौता लागू हुआ था, और क्षेत्र में आंतरिक हिंसा में कमी की उम्मीद की जा रही थी।
यह भी पढ़ें: तालिबान ने दुनिया को दिखाई पाकिस्तान के सैनिकों की पतलूनें, बीच चौराहे दिया सबूत
इजरायल के नए हमलों का समर्थन करेगा अमेरिका
ट्रंप ने स्पष्ट किया कि यदि समझौते की शर्तों का उल्लंघन होता है तो अमेरिका इजरायल के नए हमलों का समर्थन करेगा। इस टिप्पणी से गाजा में सीधे अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप का रास्ता खुलता दिख रहा है और यह प्रशासन की पिछली चेतावनियों से भी आगे है। उधर, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने रविवार को एनबीसी के कार्यक्रम मीट द प्रेस में कहा कि अमेरिका गाजा में जमीन पर सैनिक तैनात करने की योजना नहीं बना रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि 200 अमेरिकी सैनिक केवल युद्धविराम की शर्तों की निगरानी के लिए इजरायल में तैनात किया जाएगा।
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट कहा कि इजरायल किसी समझौते से पीछे नहीं हटेगा और उन्होंने जोर दिया कि हमास बंधकों के शवों की वापसी से जुड़े सभी समझौता नियमों का पालन करे। इस पर हमास की सशस्त्र शाखा ने प्रतिक्रिया देते कहा कि उसने युद्धविराम की शर्तों का पालन किया है और सभी बंधकों के अवशेष, जिन तक उसकी पहुंच थी वो सौंप दिए हैं।
