Dubai Safety Experiment: दुबई की सुरक्षा का चौंकाने वाला एक्सपेरिमेंट वायरल हो गया, जब एक महिला ने वहां की सुरक्षा को परखने के लिए 25 लाख रुपए का अपना बिरकिन बैग पब्लिक प्लेस पर छोड़ दिया। वापस आने पर जो हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया।

Dubai Public Safety Proof: जब भी हम कहीं घूमने जाते हैं, सबसे बड़ा डर यही होता है कि फोन, पर्स या बैग कहीं खो न जाए। अगर गलती से कोई चीज़ छूट भी जाए, तो मन में यही आता है कि अब वह शायद दोबारा नहीं मिलेगी। लेकिन दुबई में हुआ एक ऐसा एक्सपेरिमेंट सामने आया है, जिसने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया है। दुबई की एक महिला ने जानबूझकर ऐसा काम किया, जिसे करने की हिम्मत शायद बहुत कम लोग कर पाएं। उसने 25 लाख रुपये कीमत वाला हर्मीस बिरकिन लग्ज़री हैंडबैग पब्लिक प्लेस पर छोड़ दिया और फिर आराम से नाव की सवारी करने निकल गई।

महिला ने 25 लाख का लग्ज़री बैग जानबूझकर क्यों छोड़ा?

इस महिला का मकसद साफ था-यह साबित करना कि दुबई एक सुरक्षित शहर है। उसने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बताया कि यह सब एक सोशल एक्सपेरिमेंट था। वह देखना चाहती थी कि अगर कोई इतनी महंगी चीज़ खुले में छोड़ दी जाए, तो क्या वह सुरक्षित रहती है या नहीं।

बैग कहां छोड़ा गया और महिला कहां चली गई?

महिला ने अपना बिरकिन हैंडबैग दुबई के मशहूर गोल्ड सूक इलाके में एक बेंच पर रखा और फिर बुर दुबई के लिए वॉटर टैक्सी पकड़ ली। यह कोई छोटी दूरी नहीं थी। वीडियो में वह खुद मानती है कि जैसे-जैसे समय बीत रहा था, उसकी घबराहट बढ़ती जा रही थी।

View post on Instagram

नाव की सवारी के दौरान महिला के मन में क्या चल रहा था?

महिला ने बताया कि वॉटर टैक्सी खाली थी और उसे यात्रियों का इंतज़ार करना पड़ा, जिससे सफर और लंबा लगने लगा। उसके दिमाग में बार-बार यही सवाल घूम रहा था-“क्या मेरा बैग वहीं मिलेगा या नहीं?” उसने इस पूरे सफर को नर्वस जर्नी बताया।

‘सच का पल’ आया तो क्या हुआ?

जब महिला वापस गोल्ड सूक पहुंची, तो उसने उस पल को “सच का पल” कहा। लेकिन जो उसने देखा, वह किसी चमत्कार से कम नहीं था। 25 लाख रुपये का बिरकिन बैग बिल्कुल उसी जगह रखा था, जहां उसने छोड़ा था। न एक इंच इधर-उधर। उसे देखते ही वह हैरानी से बोल पड़ी- मुझे दिख रहा है… हे भगवान! सिर्फ दुबई में!

इस एक्सपेरिमेंट पर इंटरनेट ने क्या कहा?

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक यूज़र ने लिखा-“हां, सिर्फ UAE में।” दूसरे ने चेतावनी दी कि “भारत में ऐसा ट्राई मत करना।” एक महिला ने अपना अनुभव शेयर करते हुए लिखा कि वह दुबई में पार्किंग में बैग भूल गई थी और घंटों बाद लौटी, फिर भी बैग सुरक्षित मिला। एक अन्य यूज़र ने नॉर्वे का ज़िक्र करते हुए कहा कि वहां भी ऐसी ईमानदारी देखने को मिलती है।

क्या यह दुबई की सुरक्षा का सबसे बड़ा सबूत है?

इस सोशल एक्सपेरिमेंट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि दुबई सिर्फ लग्ज़री और ऊंची इमारतों का शहर नहीं, बल्कि ईमानदारी, सख्त कानून और सुरक्षा का भी बेहतरीन उदाहरण है। यही वजह है कि दुनियाभर के लोग दुबई को सुरक्षित डेस्टिनेशन मानते हैं।