Earthquake: नए साल पर जापान में तगड़ा भूकंप, महीनेभर में 3 झटकों से थर्राए लोग
Earthquake in Japan: नए साल यानी 2026 की शुरुआत से ठीक पहले जापान की धरती भूकंप के तगड़े झटकों से कांप उठी। अमेरिकन जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, 31 दिसंबर को नए साल की पूर्व संध्या पर जापान के नोडा शहर में 6 तीव्रता का भूकंप आया।

USGS ने बताया कि भूकंप नोडा से करीब 91 किलोमीटर पूर्व में आया और इसकी गहराई जमीन से 19.3 किलोमीटर गहराई पर थी। भूकंप के एपिसेंटर के सटीक कोऑर्डिनेट्स 40.112°N, 142.889°E हैं।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, नए साल की पूर्व संध्या पर दिन में पहले तिब्बत में दोपहर में 3.4 तीव्रता का भूकंप आया था। NCS ने बताया कि भूकंप भारतीय समयानुसार दोपहर करीब 3.26 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था।
जापान में यह नया भूकंप देश में 12 दिसंबर को आए 6.7 तीव्रता के एक और बड़े भूकंप के कुछ ही हफ्ते बाद आया है। USGS के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र होन्शू के इवाते प्रांत में कुजी शहर से 130 किलोमीटर दूर था।
12 दिसंबर के भूकंप के बाद, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने सुनामी का अलर्ट जारी किया था। उससे कुछ दिन पहले 8 दिसंबर को देश में 7.5 तीव्रता का एक और भूकंप आया था, जिससे प्रशांत महासागर के तट के आसपास सुनामी आई थी।
JMA के मुताबिक, 8 दिसंबर के भूकंप में आई सुनामी होक्काइडो प्रांत के उराकावा शहर और आओमोरी प्रांत के मुत्सु ओगावारा बंदरगाह से टकराई थी, जिसकी वजह से कई लोग घायल हुए थे।
12 दिसंबर के भूकंप के बाद, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने सुनामी का अलर्ट जारी किया था। उससे कुछ दिन पहले 8 दिसंबर को देश में 7.5 तीव्रता का एक और भूकंप आया था, जिससे प्रशांत महासागर के तट के आसपास सुनामी आई थी।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

